दो अथवा दो से अधिक व्यक्तियों की ऐसी संस्थाएं, मण्डल, परिषदें, समितियां जो इसे परामर्श देने के लिए गठित की गई हों और क्या इन मण्डलों, परिषदों, समितियों तथा अन्य संस्थाओं में जनता भाग ले सकती है या इनकी बैठकों के संक्षिप्त कार्रवाई विवरण जनता को उपलब्ध हैं
यह सेल की केवल एक यूनिट है अतः इसका अलग से कोई मण्डल/परिषद्/समिति नहीं है।
जहां तक पर्यावरण प्रबन्धन डिवीजन (इएमडी) का प्रश्न है सामान्य तौर पर वहां ऐसी कोई समितियां नहीं हैं। परन्तु, पर्यावरण नियंत्रण विभाग (इसीडी) प्रमुखों की बैठक, पर्यावरण सुरक्षा के लिए निगमित दायित्व बैठक (सीआरइपी) पर्यावरण निष्पादन समीक्षा बैठक आदि जैसी बैठकें नियमित तौर पर आयोजित की जाती हैं। ये बैठकें बारी-बारी से कारखानांे में होती हैं। बैठकों में विचारार्थ मुख्य विषय तकनीकी हैं जो विभिन्न सुधारों, तकनीकी पक्षों पर कार्य उजागर करते हैं। बैठकों की रिकार्ड टिप्पणियां उपलब्ध हैं।