राउरकेला इस्पात कारखाने द्वारा दिए गए/दी गई रियायतें, परमिट, अधिकार का विवरण
कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले बाजार में कार्य कर रहे वाणिज्यिक संगठन के रूप में राउरकेला इस्पात कारखाना ऐसी कोई रियायत या परमिट नहीं देता है जिससे संगठन की आय पर असर पड़े। परन्तु सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान के निगमित उत्तरदायित्व को निभाते हुए इस्पात कारखाना निम्नलिखित रियायतें उपलब्ध करा रहा है:-
इस विषय पर सरकारी मार्गदर्शी सिद्धान्तों के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र/सार्वजनिक प्रतिष्ठानांे से खरीद को प्राथमिकता।
उड़ीसा की पंजीकृत लघु क्षेत्र की इकाइयों से खरीद को प्राथमिकता। सरकारी उद्यमों/छोटे उद्योगों/स्टील अथाॅरिटी आॅफ इण्डिया-राउरकेला इस्पात कारखाने के पंजीकृत विक्रेताओं तथा सेल के अन्य यूनिटों के पंजीकृत विक्रेताओं को निविदा खरीद के लिए बयाना राशि जमा करने से छूट। सहयोगी यूनिटों तथा सेल की सहायक कम्पनियों से, जैसे मिश्र इस्पात कारखाने से राॅ फोर्जिंग एवं रोल, एमईएल से सिलिको मैंगनीज की खरीद एक निविदा के आधार पर। राजस्थान राज्य खान व खनिज लिमिटेड से कम सिलिका वाले चूना-पत्थर, एमएमटीसी से टिन जैसे सरकारी क्षेत्र/सार्वजनिक उद्यमों से एक निविदा के आधार पर खरीद।