सुपरविजन व उत्तरदायित्व सहित निर्णय की प्रक्रिया के लिए कार्रवाई
निर्णय नियमों, नीतियों, प्रत्यायोजित अधिकारों तथा कम्पनी द्वारा परिभाषित प्रक्रियाओं के अनुसार लिए जाते हैं।
उदाहरण के लिए-खरीद के संबंध में निर्णय सक्षम अधिकारी केन्द्रीय क्रय/ठेका कक्ष जैसी समितियों की सिफारिश पर लेते हैं तथा ये समितियां कम्पनी के क्रय/ठेका प्रक्रिया 2000 का अनुसरण करती है।