सुपरविजन व उत्तरदायित्व सहित निर्णय की प्रक्रिया के लिए कार्रवाई
राउरकेला इस्पात कारखाना एक वाणिज्यिक संगठन है अतः कार्यपालकों से अपने-अपने क्षेत्र में शीघ्र निर्णय की अपेक्षा की जाती है। मामले की जांच के लिए प्रक्रियाएं, नियम, मार्गदर्शी सिद्धान्त बनाए गए हैं तथा अधिकारों का प्रत्यायोजन किया गया है। इसके बाद प्रस्ताव निर्णय के लिए प्रस्तुत किए जाते हैं। जहाँ प्रस्ताव पर विभिन्न विभागों में विचार-विमर्श की आवश्यकता होती है, विभागों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक आयोजित की जाती है तथा बैठकों का संक्षिप्त विवरण तैयार किया जाता है/नोट शीट में इन बैठकों में हुए विचार-विमर्श का उल्लेख किया जाता है। सामान्यतः स्वीकृति प्रदानकर्ता अधिकारी के पास पहुंचने से पूर्व फाइल 3-4 स्तरों से गुजरती है।