नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार, एक बार फिर से महारत्न स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) के कार्मिकों की क्षमता और समर्पण का साक्षात गवाह है। कल विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में माननीय प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और केंद्रीय श्रम तथा रोजगार मंत्री श्री मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा वर्ष 2008, 2009 और 2010 के लिए प्रदान किये कुल 189 श्रम पुरस्कारों में से 103 श्रम पुरस्कार सेल को मिले हैं। इसका आशय है कि सेल ने कुल श्रम पुरस्कारों का 54.5 प्रतिशत हासिल किया है। सेल कार्मिकों के पुरस्कार विजेता परियोजनाओं के कार्यान्वयन से नियमित 440 करोड़ रुपया से भी अधिक और वन टाइम 220 करोड़ रुपये की बचत आकलित की गई है।
सेल के निदेशक (कार्मिक और तकनीकी) श्री बी. बी. सिंह तथा सेल के निदेशक (वित्त) श्री अनिल चौधरी ने आज यहाँ पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। कार्मिकों को बधाई देते हुये श्री सिंह ने कहा कि इनकी उपलब्धियां रचनात्मकता तथा नवप्रवर्तन का आदर्श स्थापित करने की दिशा में सहकर्मियों को प्रोत्साहित करेंगी। अपने बधाई सम्बोधन में श्री चौधरी ने उपभोक्ताओं के जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाने की आवश्यकता पर बल दिया तथा पुरस्कार विजेताओं को सलाह दिया कि वे इस पड़ाव से आगे का रुख करें। इस अवसर पर पुरस्कृत परियोजनाओं के एक संग्रह को भी जारी किया गया।
श्रम पुरस्कार आसाधारण उपलब्धि, नवप्रवर्तन (इनोवेटिव) योग्यता, उत्पादकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और असाधारण साहस के प्रदर्शन तथा दिमाग की कुशाग्रता की मान्यता के लिए दिया जाता है।
सेल कार्मिक संगठन की सर्वोत्कृष्टता हेतु अपने समर्पण और निष्ठा के लिए जाने जाते हैं, जो कंपनी और इसके सन्यत्रों तथा इकाइयों के लिए वर्ष दर वर्ष विभिन्न पुरस्कारों और मंच के जरिये प्रतिष्ठा प्राप्त कर रहे हैं। 31 अगस्त 2011 को घोषित किए गए 2009 की विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार सूची में सेल के 73 कार्मिकों ने कुल 28 में से 14 पुरस्कार हासिल किये हैं। यह पुरस्कार सभी सार्वजनिक उपक्रमों तथा निजी कंपनियों में सबसे अधिक संख्या में है।
सेल के निदेशक (कार्मिक और तकनीकी) श्री बी. बी. सिंह तथा सेल के निदेशक (वित्त) श्री अनिल चौधरी, स्कोप कॉम्प्लेक्स में आयोजित सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार विजेताओं के साथ।