वर्जिनिया के गवर्नर एवं सेल अध्यक्ष की इस्पात भवन, नई दिल्ली में बैठक
नई दिल्ली : कच्चे माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं नये बाजारों की तलाश हेतु वैश्विक संगठनों के साथ गठबंधन करने के प्रयासों को जारी रखते हुए, सेल अध्यक्ष श्री सी. एस. वर्मा ने आज इस्पात भवन में कामनवेल्थ आफ वर्जिनिया, संयुक्त राज्य अमरीका के गवर्नर श्री राबर्ट एफ मैकडॉनेल के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। गवर्नर महोदय के साथ वर्जिनिया के वाणिज्य एवं व्यापार सचिव श्री जेम्स एस.चेंग और राज्यकोषाध्यक्ष सुश्री मंजु एस गनेरीवाला भी मौजूद थे।
श्री वर्मा ने खनिज समृद्व वर्जिनिया राज्य की कोकिंग कोयला परिसम्पत्तियों और कंपनियों का अधिग्रहण सुलभ करने के लिए गवर्नर महोदय के साथ विचार विमर्श कियां। इससे इंटरनेशनल कोल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (आईसीवीएल) की प्रमोटर कंपनियों के लिए कोकिंग कोयला का सतत स्रोत मिलेगा। श्री मैकडॉनेल ने अपेक्षित भौगोलिक जानकारी एवं कोकिंग कोयला परिसम्पतितयों एवं खानों की पहचान करने के लिए मदद पहुचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रीन फील्ड स्थलों हेतु अवसर तलाशने के अलावा, संयुक्त उद्यमों की स्थापना करते हुए आईसीवीएल और वर्जिनिया की छोटी एवं मध्यम खननकंपनियों के बीच बिजनेस सुलभ कराने की संभावनाओं पर भी विचार विमर्श किया। गवर्नर महोदय ने आईसीवीएल के साथ सतत सुचारू संबंध कायम रखने के लिए जरूरी वर्जिनिया की अत्याधुनिक रेल एवं पोर्ट सुविधाओं पर भी बल दिया । वर्जिनिया में भारतीय निवेश बढ़ाने के लिए वर्जिनिया द्वारा मुंबई में एक कार्यालय खोला गया है ।
वर्ष 2009 में, फोर्ब्स मैगजीन ने लगातार चौथे वर्ष वर्जिनिया को अमरीका में बिजनेस हेतु सर्वश्रेष्ठ राज्य करार दिया, जबकि सीएनबीसी ने इसे 2007, 2009 और 2011 में बिजनेस के लिए शीर्ष राज्य का दर्जा दिया। वर्जिनिया हर वर्ष 24 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करता है और 2010 में इस राज्य ने भारत को 293 मिलिटन यूएस डालर मूल्य के सामान एवं सेवाओं का निर्यात किया, जो विगत दो वर्षों में 55 प्रतिशत की वृद्धि है। वर्जिनिया जहां 31 फार्चुन 500 कंपनियां हैं, में काफी तादाद में भरतीय औधोगिक एवं निगमित उपसिथति है।