भिलाई
भिलाई संयंत्र ने टार डिस्टलैशन यूनिट में आग की घटना को नियंत्रित किया
इस घटना से किसी की जान का कोई नुकसान नहीं
भिलाई, 24 मई, 2019: सेल के भिलाई स्टील प्लांट के टार डिस्टिलेशन यूनिट, जो उसकी कोक ओवन एंड कोल केमिकल्स (CO & CC) विभाग का एक हिस्सा है, में आज सुबह 8.30 बजे आग लगी। तत्काल प्रभाव से फायर टेंडर्स को साइट पर पहुंचाया गया और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी भी जान नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने का कारण जांच की जा रही है।
इस दौरान संयंत्र के प्रचालन कोई रुकावट नहीं आया है।