नई दिल्ली
डॉ एन. महापात्रा ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) के निदेशक (कार्मिक) के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले वह सेल के इस्को इस्पात संयंत्र, बर्नपुर और बोकारो इस्पात संयंत्र, बोकारो के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक) के रूप में कार्यरत थे।
डॉ. महापात्रा ने इतिहास में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की है। वे भिलाई इस्पात संयंत्र के कनिष्ठ प्रबन्धक के रूप में 1980 में सेल से जुड़े और उन्होंने कार्यपालक निदेशक के पद पर पहुँचने के दौरान कार्मिक प्रबंधन, मानव संसाधन विकास और प्रशासन जैसे क्षेत्रों की अनेक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। सेल में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान, उन्होंने मानव संसाधन गतिविधियों में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग के साथ-साथ कार्मिक उत्पादकता के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।