नई दिल्ली
नई दिल्ली / भिलाई, 09 अक्टूबर, 2018:स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) के भिलाई इस्पात संयंत्र में आज सुबह करीब 10:30 बजे नियमित मरम्मत कार्य के दौरान कोक ओवन बैटरी कॉम्प्लेक्स नंबर 11 के गैस पाइप लाइन में आग लगने की एक दुखद घटना घटी है। इस स्थान पर कार्य कर रहे कुछ लोग जलने घायल हुए हैं।
घायल लोगों को तत्काल भिलाई जनरल अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया है। इस बीच आग को नियंत्रित कर लिया गया है। इस घटना में 9 लोगों के जीवन अपूरनीय क्षति हुई है। 14 लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घायल लोगों के इलाज के लिए हर तरह की राहत और देखभाल से जुड़े संसाधन मुहैया कराये जा रहे हैं।
पूरा सेल परिवार इस घटना में प्रभावित परिवार के सदस्यों के साथ खड़ा है और उनको हर तरह की सहायता उपलब्ध कराने में पूरी क्षमता से जुटा हुआ है।