नई दिल्ली
नई दिल्ली, 6 जनवरी, 2021: सेल के राउरकेला इस्पात संयंत्र में आज सुबह घटित एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दौरान, संयंत्र के कोयला रसायन विभाग (सीसीडी) में कार्यरत चार ठेका श्रमिकों का संभवत: गैस रिसाव के चलते दु:खद निधन हो गया। इन श्रमिकों ने आज 6 जनवरी, 2021 को सुबह करीब 9 बजे खुद को अस्वस्थ महसूस किया, जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से इलाज के लिए राउरकेला जनरल अस्पताल ले जाया गया था। सेल परिवार श्रमिकों के निधन से गहरे शोक में हैं और दुख की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है।
इस घटना के कारणों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है और संयंत्र में सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल तत्काल प्रभाव से सक्रिय कर दिए गए हैं।