नई दिल्ली : भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने सेल अध्यक्ष श्री सी. एस. वर्मा को, सेल द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन के लिए अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है. यह पुरस्कार भारत सरकार के इंदिरा गाँधी पुरस्कारों की श्रेणी में, राजभाषा नीति के श्रेष्ठ कार्यान्वयन के लिए विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आज आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया. महामहिम राष्ट्रपति ने सेल की राजभाषा पत्रिका “इस्पात भाषा भारती” के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अखिल भारतीय गृह पत्रिका पुरस्कार योजना के तहत प्रथम पुरस्कार सेल के निदेशक कार्मिक श्री एच. एस. पति को प्रदान किया. इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री श्री सुशील कुमार शिंदे और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री जिंतेंद्र सिंह भी उपस्थित थे.
इससे पहले भी सेल को इस्पात मंत्रालय द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन के लिए प्रथम पुरस्कार से और भारत सरकार द्वारा इस्पात भाषा भारती को सर्वश्रेष्ठ पत्रिका के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. हाल ही में नराकास (उपक्रम), दिल्ली द्वारा इस्पात भाषा भारती को हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं उत्कृष्ट पत्रिका प्रकाशन के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया था।
आज सेल में हिंदी कम्प्यूटरीकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इसमें एकीकृत व्यवस्था से द्विभाषी पत्र भेजना, हिंदी ई-मेल को प्रोत्साहन देना, कम्प्यूटर प्रशिक्षण देना और यूनिकोड को बढ़ावा देना शामिल है