स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष श्री सी. एस. वर्मा ने आज राउरकेला इस्पात संयंत्र की अपनी पहली यात्रा के दौरान स्टील मेल्टिंग शॉप- 2 के दूसरे लेडल फर्नेस का उद्धघाटन किया। यह लेडल फर्नेस, राउरकेला इस्पात संयंत्र के `197.66 करोड़ के एक साथ ब्लोविंग की क्षमता वाले स्टील मेल्टिंग शॉप- 2 के बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस (BOF) की योजना का एक हिस्सा है। संयंत्र के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण के तहत विभिन्न सुविधाओं के लिये `11812 करोड़ की लागत का आकलन किया गया है। सेल के वर्तमान आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण योजना के अनुसार वर्ष 2012-13 तक सेल के हॉट मेटल की उत्पादन की क्षमता 235 लाख टन तक पहुँच जायेगी। इस अवसर पर राउरकेला संयंत्र के प्रबंध निदेशक श्री एस. एन. सिंह और सेल के निदेशक (कार्मिक) श्री बी. बी. सिंह के साथ सेल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा राउरकेला के कार्मिक उपस्थित थे।
मेसर्स डनिएली इंडिया लिमिटेड से खरीदे गये 150 टन क्षमता का लेडल फर्नेस, रसायन के बेहतर नियंत्रण और इस्पात के द्वितीयक शोधन तथा निरंतर ढ़लाई हेतु आदर्श तापमान के रखरखाव के लिए है। बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस में उत्पादित इस्पात को, स्लैब कास्टर्स में विभिन्न आकार के स्लैब्स के उत्पादन के पहले, इसे लेडल फर्नेस में संसाधित किया जाता है। एक लेडल फर्नेस के और आ जाने से राउरकेला संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप- 2 में अब दो लेडल फर्नेस हो गये हैं। इससे स्टील मेल्टिंग शॉप- 2 की उत्पादन क्षमता, मौजूदा 16.8 लाख टन प्रति वर्ष से बढ़कर 18.5 लाख टन तरल इस्पात प्रति वर्ष हो जायेगी। इससे स्लैब्स के उत्पादन में प्रति वर्ष 1.7 लाख टन की बढ़ोत्तरी होगी।
एक और लेडल फर्नेस के जुड़ने से स्टील मेल्टिंग शॉप- 2 के जरिये बिना रुकावट के तरल इस्पात का उत्पादन सुनिश्चित किया जा सकेगा। इसका परिणाम बेहतर समय प्रबंधन और संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग के रूप में देखने को मिलेगा। एक साथ ब्लोविंग की क्षमता वाले दोनों कनवर्टर के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता, ऑक्सीजन संयंत्र-3 के जरिये पूरी की जायेगी, यह संयंत्र शीघ्र ही आरंभ किया जायेगा। यह नया लेडल फर्नेस राउरकेला संयंत्र के विस्तारीकरण योजना में स्टील मेल्टिंग शॉप- 2 में तीसरा कनवर्टर जोड़ने की दिशा एक और कदम है।
राउरकेला के विकास की योजना के तहत लगायी गयी अन्य इकाइयों और सुविधाओं शामिल हैं-7.0 मीटर ऊँचा कोक ओवन बैटरी-6 (1 x 67 ओवन्स), सिंटर प्लांट-3 (1 x 360 वर्ग मीटर), ब्लास्ट फर्नेस-5 (4060 घन मीटर उपयोगी आयतन), तीसरा बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस (150 टन), लेडल फर्नेस, आरएच-ओबी और बैलेंसिंग सुविधावों से युक्त तीसरा सिंगल स्ट्रैंड स्लैब कास्टर एवं 10 लाख वार्षिक क्षमता का टन 4.3 मीटर चौड़ा प्लेट मिल।