प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने आज विज्ञान भवन में स्टील अथाॅरिटी आॅफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष श्री एस. के. रूॅंगटा को वर्ष 2007-08 के लिए “व्यक्तिगत वर्ग“ के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के प्रबंधन में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान हेतु स्कोप पुरस्कार से सम्मानित किया। श्री रूॅगटा ने सेल के लिए तीन अन्य प्रमुख पुरस्कार भी प्राप्त किये - वर्ष 2006-07 के लिए “संस्थागत“ वर्ग में सार्वजनिक क्षेत्र के प्रबंधन में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए स्कोप गोल्ड ट्रॅाफी पुरस्कार और वर्ष 2007-08 के लिए ”खनन एवं धातु“ तथा “सूचीब़़द्ध कंपनियां”ं वर्ग में दो एमओयू एक्सीलेंस पुरस्कार ।
स्कोप एक्सीलेंस पुरस्कारों की स्थापना सार्वजनिक उद्यमों के योगदान को मान्यता देने एवं असाधारण व्यक्तियों को उनकी उपलब्धियों एवं नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देने के लिए की गई है। इन पुरस्कारों का निर्धारण जाने-माने व्यक्तियों के एक निर्णायक मंडल द्वारा स्थापित कार्य निष्पादन मानकों के मूल्यांकन के उपरांत वार्षिक आधार पर किया जाता है और इस कार्य में अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान द्वारा मदद पहुंचाई जाती है। वर्ष 2007-08 के पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल के प्रमुख न्यायमूर्ति पी. एन. भगवती थे।
भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय के तहत लोक उद्यम विभाग द्वारा स्थापित एमओयू एक्सीलेंस पुरस्कारों को भारत सरकार के साथ एमओयू योजना के अंतर्गत 12 सर्वश्रेष्ठ कार्यनिष्पादन करने वाले केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को मान्यता दी जाती है - 10 औद्योगिक क्षेत्रों से एक एक और सूचीबद्ध एवं काया कल्प (टर्नअराउण्ड) कर चुके उद्यमों में से दो। स्ेाल ने लगातार पिछले सात वर्षों से एक्सीलेंट एमओयू सर्टिफिकेट प्राप्त किया है ।
अपनी नेतृत्व प्रतिभा, सूझबूझ पर आधारित पहल एवं कार्यनिष्पादन के प्रबंधन के लिए विख्यात, सेल ने इससे पहले वर्ष 2004-05 के लिए ”संस्थागत“ वर्ग में स्कोप गोल्ड ट्रॅाफी और वर्ष 2003-04 के लिए ”टर्नअराउण्ड“ वर्ग में विशेष स्कोप पुरस्कार अर्जित किये हंै ।