चेन्नई: स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष श्री सी. एस. वर्मा ने आज इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वक्र्स अकाउंटेंट्स ऑफ इण्डिया (आईसीडब्ल्यूएआई) का प्रतिष्ठित "आइकॉन ऑफ द इयर" पुरस्कार प्राप्त किया। निगमित मामले मंत्रालय के सचिव, श्री आर. बंद्योपाध्याय ने आईसीडब्ल्यूएआई के 52वें राष्ट्रीय समागम के उद्घाटन दिवस पर यह पुरस्कार प्रदान किया। इस पुरस्कार से ऐसे व्यवसायविदों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भारी सफलता प्राप्त करते हुए व्यवसाय के लिए एक आदर्श स्थापित किया हो और जो अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत रहे हों ।
महारत्न सेल वर्तमान रूप से अपने भिलाई, बोकारो, दुर्गापुर, राउरकेला और बर्नपुर में 5 एकीकृत इस्पात कारखानों एवं सेलम, दुर्गापुर तथा भद्रावती में 3 विशेष इस्पात कारखानों का प्रचालन कर रहा है। सेल अपने कारखानों एवं खदानों में एक विशाल आधुनिकीकरण एवं विस्तारीकरण योजना का कार्यान्वयन कर रहा है। इसके अंतर्गत लगभग रु.70,000 करोड़ के पूंजीगत परिव्यय से तप्त धातु उत्पादन क्षमता को बढ़ा कर 2012-13 तक 23.46 मिलियन टन किया जायेगा। आधुनिकीकरण के उपरांत सेल की उत्पाद श्रृंखला में उच्च गुणवत्ता एवं मूल्य संवर्धित उत्पादों का अंश अधिक हो जायेगा । आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत अनेक नई टेक्नोलॉजियों को भी अपनाया जा रहा है।