महारत्न स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय कोल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (आईसीवीएल) के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर वर्मा (दोनों के) और इंडोनेशिया के केन्द्रीय कलिमन्तन प्रांत के गवर्नर महामहिम श्री औग्स्टिन टेरास नारंग ने केन्द्रीय कलिमन्तन प्रांत की सरकार की ओर से केन्द्रीय कलिमन्तन प्रांत में खनिज भंडार के विकास, खनिज प्रोसेसिंग सुविधा/इस्पात संयंत्र की स्थापना और आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इस अवसर पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति महामहिम श्री सुसिलो बामबंग युधोयोनो, वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री (भारत सरकार) श्री आनंद शर्मा, विदेश राज्य मंत्री (भारत सरकार) श्री ई.अहमद और इंडोनेशियन सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
यह समझौता प्रांत के आर्थिक विकास और आईसीवीएल की प्रमोटर कंपनियों की कोल जरूरतों को पूरा करने के लिए केन्द्रीय कलिमन्तन राज्य के बहुतायत प्राकृतिक सम्पदा जैसे कोकिंग और थर्मल कोल, आयरन ओर तथा अन्य खनिजों का अनुकूलतम दोहन करके इस्पात संयंत्र की स्थापना और खनिज प्रोसेसिंग सुविधा के विकास के लिए किया गया है, जबकि प्रांत आईसीवीएल को जरूरी मानचित्र और लाइसेन्स उपलब्ध कराएगा। आईसीवीएल इंडोनेशिया में घरेलू उपयोग और बाहर निर्यात करने लिए खनिज के भंडारण और गुणवत्ता की उपयुक्तता तथा भंडारण के विस्तार को जानने के लिए सर्वेक्षण तथा खोज की गतिविधियां संचालित करेगा। इस क्षेत्र में उपयुक्त क्षमता के खनिज प्रोसेसिंग सुविधा/इस्पात संयंत्र के विकास और निर्माण की दिशा दोनों संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से तकनीकी-आर्थिकी व्यवहार्यता की जांच के लिए अध्ययन किया जाएगा।
इस अवसर पर महामहिम युधोयोनो ने कहा, “इंडोनेशिया कोल और अन्य खनिजों का धनी है, हम भारत और इंडोनेशिया के बीच लौह खनिज और अन्य खनिजों के प्रोसेसिंग की संभावनाओं को खोजने के लिए गहरी साझेदारी की अपेक्षा कर रहे हैं।” श्री आनंद शर्मा ने इस समझौते को महत्वपूर्ण और दोनों संस्थाओं के बीच सम्बन्धों को परिभाषित करने वाला बताया। उन्होंने भारत और इंडोनेशिया को आगे चलकर आर्थिक कार्यप्रणाली के केंद्र के रूप में उभरने हेतु विविध क्षेत्रों में गहरे सहयोग के लिए आगे आने को कहा। श्री वर्मा ने इस स्मरणीय अवसर पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस समझौते की महत्ता को रेखांकित करते हुये उन्होंने कहा, “ यह समझौता दोनों संस्थाओं के बीच आर्थिक सहयोग के क्षेत्र में एक दूसरे के साथ दीर्घकालिक साझेदारी की शुरुआत है।”
आईसीवीएल सेल, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल), एनएमडीसी लिमिटेड (एनएमडीसी) और एनटीपीसी लिमिटेड (एनटीपीसी) के बीच एक संयुक्त उद्यम है। यह समझौता दोनों संस्थाओं के बीच आपसी लाभ और वृद्धि के लिए पूँजीनिर्माण की दिशा में बड़ा कदम है। आशा की जाती है कि वहनीय (सस्टेनेबल) परियोजनाओं के कुशल कार्यान्वयन लिए यह दीर्घकालिक साझेदारी की शुरुआत होगी।