स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) ने बिरला इन्स्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस (बिट्स), पिलानी के साथ आज एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। उद्योग और अकादमिक आदान-प्रदान को सुदृढ़ता प्रदान करने पर केन्द्रित इस सहमति पत्र का उद्देश्य दोनों संस्थाओं के सहयोग से अकादमिक और अनुसंधान विचार-विनिमय को बढ़ावा देना है। सेल के निदेशक (कार्मिक), श्री जी. ओझा की उपस्थिति में, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन विकास), प्रबन्ध प्रशिक्षण संस्थान, श्री एस. पी. पटनायक और बिट्स के प्रैक्टिस स्कूल डिविजन के डीन प्रो. जी. सुन्दर ने इस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये।
इस सहमति पत्र के अनुसार सेल द्वारा बिट्स के विभिन्न परिसरों के छात्र-छात्राओं को ऑन-द-जॉब एक्पोजर के जरिये व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जायेगा और वे परियोजना कार्यों के जरिये वास्तविक जीवन में कार्यस्थल पर आने वाली समस्याओं से अवगत होंगे, जो उनकी शिक्षण जरूरतों को पूरा करने में मददगार होगा। इसके बदले, बिट्स वर्क इन्टीग्रेटेड लर्निंग प्रोग्राम्स के जरिये, सेल कार्मिकों को अत्यंत प्रासंगिक कार्यक्षेत्रों में ज़रूरत के मुताबिक कार्यक्रमों को पेश करके, उनके शैक्षिक ज्ञान को बढ़ाने में सहायता प्रदान करेगा। बिट्स लघु अवधि के कार्यक्रमों के जरिये सेल कार्मिकों के आधारभूत ज्ञान को बढ़ाने के लिए फैकल्टी सहायता भी प्रदान करेगा, जो इस क्षेत्र में नई तकनीकों के प्रयोग के लिए सशक्त आधार प्रदान करेगा। इसके अलावा, बिट्स, सेल के विशेषज्ञों को, अपने छात्र-छात्राओं के साथ नियमित के साथ-साथ एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम्स के जरिये अनुभवों को साझा करने के लिए आमंत्रित करेगा।
सेल के प्रबन्ध प्रशिक्षण संस्थान ने इससे पहले भारतीय प्रबन्ध संस्थान-अहमदाबाद, भारतीय प्रबन्ध संस्थान-इन्दौर, एमडीआई-गुड़गाँव, आईएसएमयू-धनबाद, एसकेएफ लिमिटेड, सीमेंस लिमिटेड और बॉस्च रेक्सरोथ के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। वैश्विक मान्यता प्राप्त देश के अग्रणी संस्थानों से सहयोग करने की दिशा में बिट्स के साथ यह सहमति पत्र, सेल द्वारा मानव संसाधन विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।