ई दिल्ली: भारत और कोरिया के बीच व्यापक आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाते हुए, स्टील अथाॅरिटी आॅफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) ने कोरिया एक्सपोर्ट इंश्योरेंस काॅरपोरेशन (केईआईसी) के साथ एक सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर किये। इसके तहत व्यापार में मदद पहुंचाने और बढ़ावा देने/अथवा ऐसे उद्योगों में निवेश करने के लिए, जहां सेल जुड़ा हो और ऐसे उद्योगों के विकास के लिए संबंधित बिज़नेस में सहयोग के लिए एक ढांचा स्थापित की जायेगी। इस सहमतिपत्र पर सेल के निदेशक (वित्त), श्री शैलेश भट्टाचार्य एवं केईआईसी के चेयरमैन एवं प्रेजीडेंट श्री रियु चांग-मू ने हस्ताक्षर किये ।
कोरिया गणराज्य की एक सरकारी एजेंसी, केईआईसी द्वारा बीमा एवं गारंटी उत्पादों समेत, अपने विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये कोरियाई बिजनेस प्रतिष्ठानों के निर्यात, विदेशों में निवेश और अन्य विदेशी व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाता है। सहमतिपत्र के तहत दोनों ही कंपनियां व्यापार में सहयोग और/अथवा इस्को स्टील प्लांट परियोजना की ब्लास्ट फर्नेस समेत, कोरियाई आपूर्तिकर्ताओं से आयात से संबंधित केईआईसी द्वारा प्रदत्त निवेश ऋणों और/अथवा कोरियाई कंपनियों के साथ निवेश को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगी ।
सहमतिपत्र के तहत दोनों पक्षों के बीच संबंधित उद्योगों से जुड़ी सूचना एवं अनुभव का आदान-प्रदान एवं परस्पर सहयोग के लिए सामरिक गठबंधन की स्थापना भी की जायेगी।