नई दिल्ली : स्टील अथॉरिटी आॅफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) कीे ृ2,40,000 की वित्तीय मदद से एनजीओ टर्निंग प्वाइंट फाउण्डेशन ने सम्पूर्ण उपकरणों से युक्त एक एंबुलेंस खरीदी जिसका इस्तेमाल मरीजों को अस्पताल@ घर@स्वास्थ्य शिविर लाने-ले जाने एवं अन्य समाज कल्याण गतिविधियों के लिए किया जायेगा। इस एंबुलेंस को सेल निदेशक (कार्मिक) श्री बी. बी. सिंह ने आज इस्पात भवन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सेल ने इससे पहले भी लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के उद्देश्य से बनायी गयी अपनी सुस्पष्ट सीएसआर नीति के तहत दीपालय, अनिग्रह, दृष्टिदान, हेल्प एज इण्डिया इत्यादि जैसी एनजीओ को चलती-फिरती चिकित्सा इकाइयां@एंबुलेंस प्रदान की हैं ।
अपनी स्थापना से ही सेल समाज के समस्त वर्गों को चिकित्सा सुविधायें प्रदान करने के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। कंपनी ने अपने कारखानों और इकाइयों के आसपास के क्षेत्र में रहने वाले 300 लाख से अधिक लोगों को विशिष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए 54 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 12 प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य केन्द्र, 17 अस्पताल एवं सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित किये हैं।
देश के दूरदराज के गांवों में रहने वाले लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाने के लिए, सेल अपने कारखानों@इकाइयों में एवं उनके आस-पास सामरिक रूप से योजनाबद्ध स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रहा है । ग्रामवासियों को विभिन्न स्वास्थ्य मसलों के बारे में जानकारी दी जाती है और जिन लोगों में बड़ी बीमारी का पता चलता है उन्हें सेल की मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पतालों में भेजा जाता है। सेल मरीजों एवं अटेंडेंट को आने-जाने, ठहरने एवं उपचार का पूरा खर्च उठाता है। वर्ष 2009-10 में 3,850 से अधिक शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, पैथोलॉजी उपचार, दवाइयां एवं टीकाकरण से 2.32 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए।
अपनी सीएसआर पहल के मान्यतास्वरूप, सेल को मिले अनेक पुरस्कारों में वॉकहार्ड शाइनिंग स्टार सीएसआर पुरस्कार, ग्रामीण एवं सामुदायिक विकास पहल हेतु प्रतिष्ठित फिक्की पुरस्कार, बिजनेस वल्र्ड-फिक्की-एसईडीएफ सीएसआर पुरस्कार आदि शामिल हैं ।