स्टील अथोरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) के लिए जुलाई- सितंबर की दूसरी तिमाही उत्कृष्ट साबित हुई है, इस बीच कम्पनी ने 31.7 लाख टन विक्रय हासिल किया है. सेल ने पिछ्ली तिमाही की तुलना में 30.8 प्रतिशत की वृद्धि प्राप्त की है जबकि पिछली सबसे अच्छी दूसरी तिमाही वित्त वर्ष 2009 -10 की थी, जिसमें 30.8 लाख टन का विक्रय किया गया था.
सेल ने जुलाई-सितंबर 2010 के दौरान 8.5 लाख टन स्पेशल और वैल्यू एडेड स्टील उत्पाद विक्रय किया है, जो पिछले साल के इसी तिमाही की तुलना में 10.1 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है. दूसरी तिमाही में हासिल किए गए कुल घरेलू विक्रय का 30 प्रतिशत हिस्सा स्पेशल स्टील का है.
सेल का दूसरी तिमाही में हासिल की गई वृद्धि मुख्य रूप से संरचना और विनिर्माण क्षेत्र में भारी खपत के कारण हुई है. यह वृद्धि उत्पादों के भारी विक्रय जैसे राड्स (पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 60 प्रतिशत), राउण्ड एवं बार्स (17.3 प्रतिशत), स्ट्रक्चरल्स (17.7 प्रतिशत), सीआर शीट्स/क्वायल (16.8 प्रतिशत), गल्वनाइज्ड आइटम्स (24 प्रतिशत) इत्यादि में प्रदर्शित हुई.