सेल ने वित्त वर्ष 2012-13 की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितम्बर, 2012-Q2FY13) के दौरान 36 लाख टन उत्पादन के साथ, पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले तप्त धातु (हॉट मेटल) उत्पादन में 7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की है. Q2FY13 में कच्चे इस्पात और विक्रेय इस्पात के क्रमश: 33.9 लाख टन और 31.7 लाख टन उत्पादन के साथ उत्पादन में क्रमश: 5 और 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई. पिछले वर्ष के इसी महीने के मुकाबले, सितम्बर 2012 में तप्त धातु और विक्रेय इस्पात प्रत्येक के उत्पादन में 6 प्रतिशत और कच्चे इस्पात के उत्पादन में 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. Q2FY13 में ब्लास्ट फर्नेस उत्पादकता में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई.
पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले, पहली छमाही (अप्रैल से सितम्बर, 2012) में तप्त धातु और कच्चे इस्पात दोनों के उत्पादन में भी 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में बेहतर तकनीकी आर्थिक मानकों जैसे ब्लास्ट फर्नेस उत्पादकता, विशिष्ट उर्जा खपत और कोक दर में क्रमश: 4, 3 और 2 प्रतिशत बढ़त ने विकास की गति को बनाये रखा है.
सेल की पूरा होने के कगार पर चल रही आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजनाओं की गति के साथ, उत्पादन वृद्धि भी समान्तर आगे बढ़ रही है. कम्पनी न केवल सिलसिलेवार आवश्यक उत्पादन मात्रा को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किये हुए है बल्कि नए बाजार क्षेत्रों की आवश्यकताओं के अनुरूप नए प्रकार और श्रेणी के उत्पाद बनाने की ओर भी उन्मुख है