नई दिल्ली : "सेल ने मौजूदा वित्त वर्ष में न केवल अपने उत्पादन लक्ष्य को पूरा किया है बल्कि इस लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया है. अब जब भारत आने वाले वर्षों में अपनी उच्च वृद्धि दर अर्जित करने की ओर अग्रसर है, सेल बाजार की मांग को पूरा करने के लिए तैयार है", सेल अध्यक्ष श्री सी. एस. वर्मा ने कहा. सेल ने अक्टूबर 2012 में पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले तप्त धातु उत्पादन में 4 प्रतिशत की वृद्धि और कच्चे इस्पात तथा विक्रेय इस्पात प्रत्येक के उत्पादन में 2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. अक्टूबर 2012 में तप्त धातु, कच्चे इस्पात तथा विक्रेय इस्पात का उत्पादन क्रमश: 12 लाख टन, 11.4 लाख टन और 10.1 लाख टन हुआ है.
अप्रैल-अक्टूबर 2012 के दौरान कम्पनी ने पिछले वर्ष की इसी अवधि के 70 लाख टन उत्पादन के मुकाबले 72 लाख टन विक्रेय इस्पात उत्पादों का उत्पादन किया है. पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए, तप्त धातु और कच्चे इस्पात का उत्पादन क्रमश: 84 लाख टन और 79 टन हुआ है.
उत्पादन के तकनीकी-आर्थिक मानकों के क्षेत्र में, सेल ब्लास्ट फर्नेस उत्पादकता, कोक रेट और ऊर्जा खपत में क्रमश: 4 प्रतिशत, 2 प्रतिशत और 2 प्रतिशत की वृद्धिगत प्रवृति की ओर उन्मुख है. अक्टूबर 2012 में सेल ने उत्पादन के सभी प्रमुख क्षेत्रों में एक बार फिर से लगातार वृद्धि और बेहतरी हासिल की है.