नई दिल्ली
नई दिल्ली:स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने जुलाई, 2013 के महीने में पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुक़ाबले इस्पात उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है। इस दौरान 10.8 लाख टन विक्रेय इस्पात का उत्पादन, पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुक़ाबले 3% अधिक रहा।
सेल द्वारा आंतरिक लागत पर ध्यान केंद्रित करने के परिणामस्वरूप ऊर्जा खपत और ब्लास्ट फर्नेस उत्पादकता में क्रमश: 1% और 2% सुधार के साथ, उत्पादन के तकनीकी-आर्थिक मानकों में उन्नति जारी रही। सेल का आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण कार्यक्रम ज़ोर-शोर से जारी है। जून, 2013 तक रुपया 58,579 करोड़ के कुल कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं और रुपया 46,064 करोड़ का खर्च किया गया है।