स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) के भिलाई इस्पात संयंत्र को “नेशनल एनर्जी कंजर्वेशन अवार्ड 2013” के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। भिलाई संयंत्र को यह पुरस्कार पिछले दो वर्षों के दौरान ऊर्जा के अनुकूलतम उपयोग और संरक्षण के लिए निरंतर और गहन प्रयासों के मान्यतास्वरूप प्रदान किया गया। सेल अध्यक्ष श्री सी. एस. वर्मा ने माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी से, केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में कल विज्ञान भवन में यह पुरस्कार ग्रहण किया।
विद्युत मंत्रालय द्वारा स्थापित, कठोर मूल्यांकन मानकों पर आधारित ये पुरस्कार, ब्यूरो ऑफ एनर्जी इफिशन्सी के तत्वाधान उद्योग जगत के प्रतिष्ठित पैनल द्वारा चयनित किए गए। नौ अन्य प्रतिस्पर्धियों के समूह में से सेल-भिलाई संयंत्र को, पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2012-13 में इलेक्ट्रिकल एनर्जी खपत में 2.92% की कमी, थर्मल इनर्जी खपत में 1.74% की कमी और विशिष्ट ऊर्जा खपत में कुल 3.1% की कमी हासिल करने की उपलब्धि के लिए इस पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। संयंत्र के विभिन्न विभागों के समन्वित प्रयासों के जरिये संसाधनों का समुचित वितरण, उप-उत्पाद गैसों का अधिकतम निजी उत्पादन और खरीदे गये ईधन के उपभोग में कमी सुनिश्चित हुई है।