नई दिल्ली : स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) के लिए नववर्ष 2013 की शुरुआत एक सकारात्मक अध्याय के साथ हुई है, कंपनी ने अप्रैल-दिसम्बर, 2012 के दौरान, पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में तप्त धातु के उत्पादन में 2 प्रतिशत और कच्चे इस्पात एवं विक्रेय इस्पात के उत्पादन में क्रमश: 1 एवं 2 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है. इस नौ महीने की अवधि में तप्त धातु, कच्चे इस्पात और विक्रेय इस्पात का उत्पादन क्रमश: 107 लाख टन, 100.9 लाख टन, 92.5 लाख टन हुआ.
उत्पादन के तकनीकी-आर्थिक मानकों के क्षेत्र में, सेल का निष्पादन, ऊर्जा खपत, ब्लॉस्ट फर्नेस उत्पादकता और विद्युत उत्पादन में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में क्रमश: 3, 3 और 5 प्रतिशत के बेहतर प्रदर्शन के साथ उल्लेखनीय रहा.
कंपनी में अप्रैल-दिसम्बर, 2012 की अवधि में अनेक नए उत्पादों का विकास किया गया. सेल के भिलाई इस्पात संयत्र ने भाभा परमाणु शोध केंद्र की प्रतिष्ठित भारत आधारित न्यूट्रिनो ऑब्जरवेट्री (आईएनओ) योजना के लिये स्पेशल सॉफ्ट आयरन मैग्नेटिक प्लेट्स की आपूर्ति की है. सेल के बोकारो और सेलम स्थित संयंत्रों ने भारतीय रेल के लिए IS 2062 E450 और E 350 HR काइल्स का उत्पादन शुरू किया है.