स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) के निदेशक (वित्त) श्री शैलेश भट्टाचार्य को कल नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में जीएसबीए - टॉप रैंकर्स एक्सीलेंस अवार्ड-2009 से सम्मानित किया गया। श्री भट्टाचार्य को यह अवार्ड ‘सर्वोत्कृष्ट वित्त पेशेवर’ की श्रेणी में प्रदान किया गया। केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री श्री सौगत राय ने श्री भट्टाचार्य को उनकी बहुआयामी उद्यमशीलता और सेल के भौतिक एवं वित्तीय कार्य निष्पादन में नये कीतर््िामान स्थापित करते हुए सेल के शानदार कार्य निष्पादन प्राप्त करने में योगदान के लिए सम्मानित किया।
ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ बिज़नेस एण्ड एडमिनिस्ट्रेशन (जीएसबीए), ग्रेटर नोएडा के सहयोग से मैनेजमेंट कन्सलटेंट्स टाॅप रैंकर्स द्वारा स्थापित जीएसबीए - टॉप रैंकर्स एक्सीलेंस अवार्ड, मानव संसाधन, विपणन एवं विŸा के क्षेत्र में शीर्ष औद्योगिक पेशेवरों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए हर वर्ष दिया जाता है।
वर्ष 2008-09 में मंदी के दौरान, चुनौतियों को अवसरों में बदलते हुए श्री भट्टाचार्य ने सेल को सम्मानजनक 9403 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ अर्जित करने में मदद पहुॅंचायी। श्री भट्टाचार्य के सुयोग्य मार्गदर्शन में सेल और उसके कारखानों ने वर्ष 2008 के लिए विनिर्माण क्षेत्र के अन्तगर्त लागत प्रबन्धन में उत्कृष्टता के लिए निगमित एवं इकाई दोनों संवर्गों में अनेक पुरस्कार प्राप्त किये। कंपनी ने विनिर्माण एवं व्यापार उद्यमों की श्रेणी में वर्ष 2007-08 के लिए बेहतर वित्तीय रिपोर्टिंग प्रणालियों और वार्षिक रिपोर्ट के लिए इन्स्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउटंेट्स ऑफ़ इण्डिया से भी सम्मान प्राप्त किया। सेल के लेखों को सार्वजनिक क्षेत्र की प्रविष्ठियों में वर्ष 2008 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुत लेखों के रूप में घोषित किया गया। कंपनी को दक्षिण एशियाई देशों की प्रकाशित वार्षिक रिपोट्र्स के तहत पारदर्शिता, जवाबदेही एवं अधिशासन के लिए साउथ एशियन फेडेरेशन ऑफ़ एकाउटंेट्स द्वारा भी द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया।