केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री ए. साई प्रताप और सेल अध्यक्ष श्री एस. के. रुँगटा की उपस्थिति में घोषणा की कि इस्पात मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक उपक्रम सेल, 28 फरवरी से 13 मार्च, 2010 के दौरान नई दिल्ली में आयोजित एफ आई एच वल्र्ड कप में भारतीय हॉकी टीम को विभिन्न स्तरों पर विजय हासिल करने के लिए पुरस्कार प्रदान करेगा । सेल इस टूर्नामेंट का प्रेजेंटिंग पार्टनर है ।
पुरस्कारों की घोषणा निम्नलिखित श्रेणियों में की गई है:
- विश्व कप जीतने के लिए एक करोड़ रुपये।
- फाइनल में पहुँचने के लिए, 50 लाख रुपये का पुरस्कार.
- सेमी फाइनल में पहुँचने के लिए 25 लाख रुपये का पुरस्कार
श्री सिंह ने यह घोषणा इंडिया गेट पर आयोजित टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अलग अलग देशों से आई 12 टीमों के कप्तानों के साथ एक फोटो सेशन में की ।
सेल टूर्नामेंट के सभी मैचों में ’मैन ऑफ़ स्टील‘ बैस्ट डिफेंडर अवार्ड भी प्रदान करेगा । पुरस्कार में एक ट्रॉफी और नकद धनराशि प्रदान की जायेगी ।
सेल ने देश के विभिन्न भागों में बहुत सी अन्य रचनात्क गतिविधियों के साथ फुटबाल, एथलेटिक्स, तीरंदाजी और हॉकी के लिए आवासीय खेल अकादमियों की स्थापना की है । इससे सेल की देश में खेल का माहौल विकसित करने की प्रतिबद्वता सामने आती है। वर्ष 1992 में सेल ने उडीसा के राउरकेला में हाकी अकादमी की स्थापना की । सेल का राउरकेला इस्पात संयंत्र भारत में हॉकी के गढ सुदंरगढ में स्थित है. राउरकेला को हॉकी को बढ़ावा देने के लिए चुने जाने के लिए मुख्य कारण है सुदरगढ़ में है । स्थानीय आदिवासियों के लिए हॉकी उनके जीवन से जुड़ा हुआ है । इन लोगों में हाॅकी खेलने की एक नैसर्गिक प्रतिभा होती है और इनमें से कई पेड़ों की शाखाओं से हॉकी स्टिक बनाकर खेलना शुरू कर देते हैं । जिनके लिए हॉकी केवल एक खेल न होकर जीवन जीने का एक तरीका है, सेल का उद्देश्य इन्हीं उभरती युवा प्रतिभाओं को तराशने का है। इन युवा प्रतिभाओं को पहचान कर निरन्तर प्रयास से विशेष वैज्ञानिक प्रशिक्षण प्रदान कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कद के खिलाड़ियों के रूप में तैयार किया जा रहा है. जून 2005 में, राउरकेला के हॉकी स्टेडियम को सिंथेटिक टर्फ की सबसे आधुनिक सुविधा से सुसज्जित किया गया था. सेल को गर्व है कि, वर्ष 1975 में हॉकी का विश्व कप जीतने वाली टीम के स्टार खिलाड़ी माइकल किण्डों सेल के रोल पर है.