नई दिल्ली : स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) की गृह पत्रिका ‘इस्पात भाषा भारती’ को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अखिल भारतीय गृह पत्रिका पुरस्कार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2008-09 के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार सेल अध्यक्ष श्री चन्द्र शेखर वर्मा ने नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 14 सितंबर, 2010 को आयोजित हिन्दी दिवस समारोह में मुख्य अतिथि और भारत के उप राष्ट्रपति महामहिम मो. हामिद अंसारी से प्राप्त किया। समारोह की अध्यक्षता माननीय गृह मंत्री श्री पी. चिदम्बरम ने की । इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री श्री अजय माकन एवं श्री एम. रामचंद्रन तथा भारत सरकार के सचिव (राजभाषा) श्री बी एस परसीरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे । इस अवसर पर सेल के निदेशक (कार्मिक) श्री बंश बहादुर सिंह भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रकाशित होने वाली सेल की इस गृह पत्रिका ने सरकारी पत्रिकाओं में अखिल भारतीय स्तर पर अपनी एक विशेष पहचान बनाई है। इससे पहले भी इस पत्रिका को वर्ष 2005-06 और 2006-07 में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हो चुका है । यह पत्रिका नि:शुल्क आंतरिक वितरण के लिए प्रकाशित होती है। इसके साथ हिन्दी के प्रचार-प्रसार को गति देने के लिए देश भर के अधिकांश पुस्तकालयों/विश्वविद्यालयों एवं सरकारी विभागों/उपक्रमों, सांसदों तथा हिन्दी से जुड़े विद्वानों को भी इसका वितरण किया जाता है । इस पत्रिका को राजभाषा कार्यान्वयन समिति, दिल्ली के अलावा अनेक मंचों/संस्थाओं द्वारा भी समय-समय पर पुरस्कृत किया जाता रहा है ।