नई दिल्ली : स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), उपक्रम दिल्ली द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए वर्ष 2009-10 की नराकास राजभाषा शील्ड (प्रथम पुरस्कार) देकर सम्मानित किया गया । यह पुरस्कार गृह मंत्रालय, भारत सरकार की संयुक्त सचिव (राजभाषा) श्रीमती वीणा उपाध्याय से सेल के निदेशक (कार्मिक) श्री बंश बहादुर सिंह ने 28 दिसंबर, 2010 को नई दिल्ली में आयोजित, समिति की 32वीं बैठक में ग्रहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नराकास के अध्यक्ष एवं एनटीपीसी के प्रबंध निदेशक श्री अरूप राय चौधरी ने की । इस अवसर पर गृह मंत्रालय के उप निदेशक (कार्यान्वयन) श्री विनोद शर्मा तथा दिल्ली स्थित उपक्रमों के अनेक उच्च अधिकारी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती उपाध्याय ने कहा कि हिंदी हमारी संपर्क भाषा है जो हमें एक सूत्र में बांधती है । लोकतांत्रिक मूल्य, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, विभिन्न वर्गों में समानता, सहिष्णुता, उदारता एवं करुणा ये ऐसे आवरण हैं जो हमें एकजुट रखते हैं । क्षेत्रीय भाषाओं का भी अपना एक अलग स्थान है aऔर हिंदी को उसका सही स्थान मिलना चाहिए। समावेशीय आर्थिक उत्थान के लिए हिंदी और क्षेत्रीय भाषाएं माध्यम हैं। क्षेत्रीय भाषाओं और हिंदी में सौहार्दपूर्ण सहअस्तित्व और पारस्परिक पोषण हो। हमें भाषायी एकता को अक्षुण्ण रखना होगा।