नई दिल्ली - स्टील अथॉरिटी ऑफॅफ इण्डिया लिमिटडेडे (सेल) के 34 कर्मचारियों ने वर्श 2009 की प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार की सूची में अपना नाम अर्जित करने का गौरव प्राप्त किया है। इसी सप्ताह घोशित सूची के अनुसार सार्वजनिक उपक्रमों के 45 विजेताओं में से तीन चौथाई सेल से है। इस उपलब्धि के साथ सेल कर्मचारियों ने वर्श 2008 में सार्वजनिक उपक्रमों के 35 विजेताओं में से 24 सेल विजेताओं के अपना ही रिकार्ड तोड़ा है। इस वर्श घोशित सेल विजेताओं में राउरकेला इस्पात संयंत्र के 7 कर्मचारियों ने श्रम भूशण पुरस्कार अर्जित किए है और राउरकेला के 6 अन्य कर्मचारियों और सेलम इस्पात संयंत्र के एक कर्मचारी ने श्रम वीर पुरस्कार अर्जित किये हैं। श्रम श्री/देवी पुरस्कार विजेताओं में 10 कर्मचारी भिलाई इस्पात संयंत्र से और राउरकेला तथा दुर्गापुर इस्पात संयंत्रों में प्रत्येक से 5 कर्मचारी हैं। निर्धारित अवधि में इन कर्मचारियों द्वारा कार्यान्वित की गई नवसृजनात्मक परियोजनाओं से 250 करोड़ रुपये की बचत की गई है। सेल अध्यक्ष श्री चन्द्रषेखर वर्मा ने इस उपलब्धि को “सेल कर्मचारियों के नवसृजनात्मक उत्साह, अडिग प्रतिबद्वता और प्रमाणित तकनीकी योग्यता” की जीत कहा ।
भारत सरकार द्वारा षुरू किये गये श्रम पुरस्कार उत्पादकता के क्षेत्र में विषिश्ट कार्यनिश्पादन, अभिनव कार्यों, उल्लेखनीय योगदान एवं असाधारण साहस तथा विलक्षण प्रतिभा की मान्यतास्वरूप दिये जाते