नई दिल्ली - हर साल की तरह सतर्कता के उद्देश्य के प्रति स्वयं को समर्पित करते हुए, सेल ने पूरे देश में फैले अपने विभिन्न कारखानों और इकाइयों में 3 से 7 नवम्बर, 2009 के बीच सतर्कता जागरूता सप्ताह के अंतर्गत विचारों के आदान-प्रदान के लिए अनेक सहभागी सत्रों का आयोजन किया। इस साल का विषय व्यवस्था में सुधार के जरिये प्रभावी निवारक उपायों और भ्रष्टाचार से लडने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग पर केन्द्रित था।
सेल की सभी इकाइयों में सेल कर्मचारियों को सतर्क बने रहने और भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए शपथ लेने के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन किया गया। सेल अध्यक्ष श्री एस.के. रुँगटा ने सेल निगमित कार्यालय, इस्पात भवन में सेल कर्मचारियों को शपथ दिलायी। सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री वेणुगोपाल के नायर ने सेल में सहक्रियात्मक सतर्कता दृष्टिकोण के बारे में जानकारी दी। पूरी कंपनी में सूचना का अधिकार अधिनियम, खरीद और अनुबंध प्रक्रिया तथा सेल के आचार और अनुशासन नियमावली पर जागरूकता सत्र आयोजित किये गये ।
सेल के विभिन्न कारखानों और इकाइयों में आयोजित भाषण, निबन्ध और क्विज प्रतियोगिताओं में कार्मिकों और उनके परिवार के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की। इस साल विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों के सक्रिय भागीदारी पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया, जिससे अपने शुरूआती जीवन में ही वे सही विचारों को खुद में समाहित कर सकें।
सेल के निदेशक (वित्त), श्री शैलेश भट्टाचार्य ने इस्पात भवन में 7 नवम्बर, 2009 को आयोजित समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये।