स्टील अथाॅरिटी आॅफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) ने आज ही के दिन पचास वर्ष पहले भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डा0 राजेन्द्र प्रसाद द्वारा राउरकेला इस्पात कारखाने की प्रथम ब्लास्ट फर्नेस चालू करने के उपलक्ष्य में आज विज्ञान भवन नई दिल्ली में एक समारोह का आयोजन किया। डा. प्रसाद ने अगले ही दिन भिलाई इस्पात कारखाने के प्रथम ब्लास्ट फर्नेस का उद्घाटन किया । इस मौके पर केन्द्रीय रसायन तथा उवर्रक और इस्पात मंत्री श्री राम विलास पासवान ने एक संस्मारक स्वर्ण फलक का विमोचन किया। इस अवसर पर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ज्योर्तिआदित्य सिंधिया ने भी एक डाक टिकट एवं प्रथम दिवस आवरण जारी किया। विशेष हीरे के आकार के डाक टिकट पर ब्लास्ट फर्नेस और स्टील उत्पादों के चित्र हैं।
इस अवसर पर इस्पात राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद, सचिव, इस्पात मंत्रालय श्री पी. के. रस्तोगी, प्रमुख पोस्ट मास्टर जनरल, नई दिल्ली श्री पी. के. गोपीनाथ, इंटक अध्यक्ष डा. संजीवा रेड्डी, सीटू अध्यक्ष डा. एम. के. पांधे और सेल अध्यक्ष श्री एस. के. रूॅंगटा मंच पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम के एक भाग के रूप में श्री पासवान ने आज से 50 साल पहले राउरकेला और भिलाई के ब्लास्ट फर्नेस के प्रज्ज्वलित करने में शामिल राउरकेला और भिलाई इस्पात कारखानों के पूर्व कर्मचारियों क्रमशः श्री पी. सी. स्वैन तथा श्री बच्चा प्रसाद का अभिनन्दन किया । अपने संबोधन में इस्पात मंत्री ने कठिन समय के दौरान भी कार्यदक्षता और लाभप्रदता को सुधारने में सेल के अथक प्रयासों की सराहना की । उन्होंने व्यावसायिक और देखभाल वाली ऐसी कार्य संस्कृति को कायम रखने की दिशा में सेल कर्मियों की वचनबद्वता एवं समर्पण की प्रशंसा की, जिससेे उत्पादन और सामाजिक दायित्वों की पूर्ति दोनों ही दृष्टि से गुणवत्ता युक्त उत्पाद सुनिश्चित हुआ। श्री पासवान ने कहा कि सेल ने सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों के सामने अनुकरणीय कार्यनिष्पादन की एक मिसाल कायम की।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री सिंधिया ने भारत के बुनियादी क्षेत्र के विकास में कंपनी के भारी योगदान की सराहना की और इस बात पर बल दिया कि उन्हें सेल की उपलब्धियों पर गर्व हैै। इस अवसर पर श्री जितिन प्रसाद ने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सेल ने अनेक ऐसे मानक स्थापित कियें जिनका अनुकरण करना मुश्किल होगा । श्री पी. के. रस्तोगी, ने सेल के 50 साल के घ्।टनाप्रद लम्बे सफर के बारे में विस्तार से चर्चा की ।
इंटक अध्यक्ष डा. संजीवा रेड्डी और सीटू अध्यक्ष डा. एम. के. पांधे ने इस संगठन को वर्तमान स्थिति तक पहुंचाने में सेल कर्मचारियों के योगदान को याद किया । उन्होंने प्रबंधन और कार्मिकों के सेल के कारखानों में सौहादपूर्ण औद्योगिक संबंध की भी प्रंशंसा की।
श्री एस. के. रूॅंगटा ने अपने स्वागत संबोधन में कहा, ‘50 वर्ष के सफर के इस मुकाम तक पहुंचने में सेल ने अनेक चुनौतियों का सामना काते हुए उन्हें सफलतापूर्वक अवसरों में तब्दील किया है‘ । उन्होंने कंपनी की उपलब्धियों का श्रेय कंपनी की सामुहिक क्षमता, समर्पण और योगदान को दिया।
सेल के निदेशक कार्मिक श्री जी. ओझा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर सेल के पांच पूर्व अध्यक्ष, निदेशक, उद्योगजगत के दिग्गज, श्रम पुरस्कार विजेताओं और अन्य सम्मानित अतिथियों की गौरवमयी उपस्थिति थी।