नई दिल्ली
कंपनी ने अब तक की किसी भी छमाही में अधिकतम 65 लाख टन का उत्पादन किया
महारत्न स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने सितंबर, 2013 में विक्रय में 16% की वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2013-14 की दूसरी तिमाही में वर्ष-दर-वर्ष के आधार पर 31 लाख टन की बिक्री के साथ विक्रय में 14% की वृद्धि दर्ज की है। इस अवधि के दौरान 1.3 लाख टन निर्यात के जरिये वर्ष-दर-वर्ष के आधार पर निर्यात में 47% की बढ़ोत्तरी हुई।
मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान कंपनी ने वर्ष-दर-वर्ष के आधार पर 4% की वृद्धि के साथ अब तक का अधिकतम 65 लाख टन विक्रेय इस्पात का उत्पादन किया है।
सेल अध्यक्ष श्री सी. एस. वर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले महीनों में भी बिक्री और निर्यात में वृद्धि की मौजूदा प्रवृत्ति जारी रहेगी।