नई दिल्ली : स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) ने वित्त वर्ष 2009-10 के लिए एनटीपीसी-सेल पॉवर कंपनी लिमिटेड (एनएसपीसीएल) से लाभांश के रूप में 14.5 करोड़ रुपये का चेक प्राप्त किया। यह विद्युत संयुक्त उद्यम कंपनी दो महारत्नों सेल और एनटीपीसी ने 50:50 लाभार्जन के आधार पर स्थापित की गयी है। एनएसपीसीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री आर. एन. सेन ने यह चेक सेल अध्यक्ष श्री सी.एस. वर्मा को सेल निदेशक (तकनीकी) श्री वी. के. गुल्हाटी, सेल निदेशक (वाणिज्य) श्री शोयेब अहमद, संयुक्त उद्यम साझेदारों के वरिष्ठ कार्यपालकों की मौजूदगी में प्रदान किया।
सेल के राउरकेला, दुर्गापुर एवं भिलाई में स्थित 814 मेगावाट संयुक्त क्षमता निजी विद्युत संयंत्रों का प्रबन्धन करने वाला एनएसपीसीएल वर्ष 2001-02 में अपनी स्थापना से ही लाभांश अदा कर रहा है।
इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि अपनी भावी बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए सेल अतिरिक्त निजी विद्युत इकाइयों की स्थापना करने की योजना बना रहा है। वर्तमान रूप से क्रियान्वित की जा रही सेल की विकास योजना के तहत लगभग 150 लाख टन प्रति वर्ष मौजूदा तप्त धातु उत्पादन क्षमता को 2012-13 तक 235 लाख टन और 2020 तक लगभग 600 लाख टन प्रति वर्ष बढ़ाने का प्रस्ताव है। सेल की वर्तमान विद्युत आवश्यकता लगभग 1180 मेगावाट से बढ़कर 2012-13 तक करीब 1900 मेगावाट तक हो जाने की आशा है। वर्ष 2020 तक खानों की विद्युत आवश्यकता समेत इस्पात संयंत्रों का औसत लोड बढ़कर लगभग 4600 मेगावाट हो जाने की संभावना है, जिसे कंपनी निजी स्रोतों से पूरा करने की योजना बनायी है।