नई दिल्ली : महारत्न स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने हिंदुस्तान प्रीफैब लिमिटेड (एचपीएल,आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक उपक्रम) के साथ , आज एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। यह समझौता पूर्वनिर्मित इस्पात और सीमेंट संरचनाओं के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त रूप से तकनीकी-आर्थिक संभावनाओं को खोजने के लिए किया गया है। सेल अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर वर्मा और एचपीएल के प्रबंध निदेशक श्री जे.श्रीवास्तव की मौजूदगी में सेल के कार्यपालक निदेशक (निगमित परियोजना) और एचपीएल के वित्तीय सलाहकार तथा मुख्य लेखा अधिकारी ने समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस दौरान दोनों कंपनियों के निदेशकगण और वरिष्ठ कार्यपालक भी उपस्थित थे।
यह समझौता सेल और एचपीएल का इस्पात और सीमेंट में पूर्वनिर्मित संरचनाओं की परियोजनाओं में संयुक्त रूप से शामिल होने दिशा में पहला कदम है। इस समय भारत में प्रीफैब क्षेत्र अत्यधिक असंगठित है और इस क्षेत्र में भारी वृद्धि की संभावना है। आज के समझौते में प्रीफैब क्षेत्र के तकनीकी-आर्थिकी के साथ ही इसके बाजार संभावनाओं पर भी अध्ययन करने की योजना है।
एचपीएल को परियोजना प्रबंधन, उत्पादन और पूर्वनिर्मित (प्रीफ़ेब्रीकेटेड) उत्पादों में महारत हासिल है। इस समय एचपीएल 14 से भी अधिक राज्यों में सार्वजनिक आवास, संस्थागत निर्माण, इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास और विशेषीकृत परियोजनाओं का संचालन करता है। सेल भारत में इस्पात का सबसे बड़ा उत्पादक है। प्रीफैब क्षेत्र की जरूरतों से संबन्धित जैसे एचआर क्वाइल्स, प्लेट्स, जीपी क्वाइल्स, स्ट्रक्चर्ल्स, कोटेड स्टील शीट इत्यादि के साथ ही सेल के पास विविध उत्पादों की एक लंबी श्रृखला है। प्रीफैब क्षेत्र के लिए कुल अनुमानित वार्षिक इस्पात की आवश्यकता करीब 7 लाख टन है। इस तेजी से उभरते क्षेत्र की की मांग 10 से 12 प्रतिशत की सकल औसत वार्षिक दर (सीजीएआर) से बढ़ रही है। प्रीफैब उद्योग ने सेल को गुणवत्ता वृद्धि की दिशा में आगे बढ़ने के लिए शानदार अवसर प्रदान किया है।
इस अवसर पर सेल अध्यक्ष ने कहा, “”कच्चे माल की महंगाई के आज के परिदृश्य में प्रीफैब सामग्री के जरिये आधारभूत इन्फ्रास्ट्रक्चर को खड़ा करने पर ज़ोर देना बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम पूर्वनिर्मित सामग्री के प्रयोग के लिए और अधिक रास्ते खोजने की पूरी कोशिश में लगे हैं।” एचपीएल के प्रबंध निदेशक श्री जे.श्रीवास्तव ने कहा कि वह सेल के साथ अपनी कंपनी के एमओयू से बहुत ही खुश हैं और समझौते के प्रावधानों के जरिये एक मजबूत गठजोड़ का भविष्य देख रहे हैं।