महारत्न स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) और इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (रेल मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक उपक्रम) के बीच, भारत और भारत के बाहर संयुक्त रूप से रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर कार्य करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर आज हस्ताक्षर किए गए। सेल अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर वर्मा और इरकॉन के प्रबंध निदेशक श्री मोहन तिवारी की मौजूदगी में सेल के निदेशक (वित्त) और इरकॉन के निदेशक (वित्त) ने समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस दौरान दोनों कंपनियों के निदेशकगण और वरिष्ठ कार्यपालक भी उपस्थित थे।
स्थल परिवहन इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास में इरकॉन को महारत हासिल है और कंपनी ने भारत और भारत के बाहर करीब 300 परियोजनाओं का संचालन किया है तथा इस समय बहुत से विकासशील देशों में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने में लगी है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, रेल उत्पादों का प्रमुख भारतीय उत्पादक तथा आपूर्तिकर्ता है। यह समझौता सेल और इरकॉन द्वारा, भारतीय रेल की सार्वजनिक-सार्वजनिक (पब्लिक-पब्लिक) तथा सार्वजनिक-निजी (पब्लिक-प्राइवेट) साझेदारी परियोजनाओं के कुशलतापूर्वक कार्यान्वयन, साथ ही जिन विकासशील देशों में इस समय कच्चे माल की निकासी का कोई आधारभूत ढांचा नहीं है, वहाँ रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में शामिल होने की दिशा में पहला कदम है।
इस अवसर पर श्री वर्मा ने साझेदारी का स्वागत किया और सभी तरह से सहयोग का आश्वासन दिया। श्री तिवारी ने कहा कि वह दोनों कंपनियों के बीच समझौता ज्ञापन में उल्लेखित साझेदारी को शीघ्र ही एक संयुक्त उद्यम/स्पेशल पर्पज व्वेहिकल में तब्दील होते हुये देखना चाहते हैं। आगे उन्होंने कहा कि इरकॉन ने पहले ही बहुत से ऐसे परियोजनाओं का चयन किया है, जिसमें सेल और इरकॉन संयुंक्त रूप से शामिल हो सकते हैं।