लेह: स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष श्री सी. एस. वर्मा ने जम्मू व कश्मीर के ऐगू, लेह में बादल फटने से प्रभावित लोगों के लिए कल 47.5 लाख रुपये की लगत से बनाये गये 12 घर प्रदान किए । श्री वर्मा ने इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के घरों में जाकर उनसे बातचीत की और उनको प्रदान की जा रही कल्याणकारी सेवाओं में गहरी दिलचस्पी दिखायी । इस अवसर पर बोलते हुए, श्री वर्मा ने इन टिकाऊ प्रि-फैब्रिकेटेड घरों की क्वालिटी पर खुशी जाहिर की । उन्होंने सेल द्वारा प्रदान की गई धनराषि का उपयोग करते हुए, भारत सरकार के उपक्रम-हिन्दुस्तान प्रिफैब लिमिटेड (एचपीएल) को उनके श नदार कार्य करने पर बधाई दी । उन्होंने भविष्य में भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया । श्री वर्मा के साथ लेह के डी.सी. श्री टीसेरिंग आंगचोक, सेल के निदेशक (कार्मिक) श्री बी.बी. सिंह और एचपीएल के सीएमडी श्री जे. श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
श्री टीसेरिंग आंगचोक ने विपदा की इस घड़ी में सेल द्वारा की गई मदद की सराहना की और इसके लिए सेल के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की । श्री बी. बी. सिंह ने कहा कि इस त्रासदी के अवशेषों को देख कर स्थिति की भयावहता का पता चलता है और इसके दुष्परिणामों को कम करने में सेल के योगदान पर खुशी व्यक्त की । उल्लेखनीय है कि अगस्त 2010 में बादल फटने से हुई मूसलाधार वर्षा, भयंकर बाढ़ और भूस्खलन से लेह में भारी तबाही हुई थी । श्री जे. श्रीवास्तव ने इन निर्मित घरों के तकनीकी पहलुओं एवं भूकंप व पवन के प्रभावों को सहने में इनकी सक्षमता के बारे में जानकारी दी ।
एक जिम्मेदार निगमित सदस्य होने के नाते, सेल ने 2007 में असम, उत्तर प्रदेश और बिहार तथा 2008 में उड़ीसा, उत्तर प्रदेश और बिहार में बाढ़ राहत कार्य किये । सेल ने 2004 में तमिलनाडु और अंडमान व निकोबार के तटीय क्षेत्रों के सुनामी पीड़ितों, और 2005 में जम्मू व कश्मीर के भूकंप पीड़ितों की भी मदद की । सेल ने अतीत में भी मानवीय आधार पर जैसे, 1999 में कारगिल यु़द्ध के पीड़ित परिवारों की मदद के लिए राष्ट्रीय रक्षा कोष और 2001 में उड़ीसा में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में योगदान किया है ।