भुवनेश्वर
भुवनेश्वर : महारत्न स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष श्री सी. एस. वर्मा ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए ओड़िशा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक को रुपया 1 करोड़ का चेक राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदान किया। इस अवसर पर ओड़िशा के मुख्य सचिव श्री बी. के. पटनायक, राऊरकेला संयंत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस. एन. सिंह और सेल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।