स्टील अथाॅरिटी आॅफ इण्डिया लिमिटेड़ (सेल) ने आज भारत सरकार को वित्त वर्ष 2008-09 के लिए 460-81 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश अदा किया । उपरोक्त राशि का चेक आज अपराह्न सेल अध्यक्ष, श्री एस. के. रूंगटा द्वारा केन्द्रीय रासायन एवं उर्वरक तथा इस्पात मंत्र्ाी श्री राम विलास पासवान को प्रदान किया गया। इस अवसर पर इस्पात राज्य मंत्र्ाी,श्री जितिन प्रसाद, इस्पात सचिव, श्री पी. के. रस्तोगी, अपर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार (इस्पात मंत्रालय ), श्री बी. एस. मीणा, संयुक्त सचिव (इस्पात मंत्रालय), श्री जी. इलियास,सेल के निदेशक (वित्त), श्री एस. भट्टाचार्य और सेल के निदेशक (तकनीकी), श्री वी. के. गुल्हाटी उपस्थित थे ।
वर्तमान वित्त वर्ष की प्रथम नौमाही के लिए 4,688 करोड. रुपये का शुद्ध लाभ (कर उपरांत) 27जनवरी, 2009 को रिकार्ड में लेते हुए, सेल बोर्ड ने चुकता इक्विटी का 13 प्रतिशत की दर से कंपनी के शेयरधारकों को 536.95 करोड. रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की थी । सेल इस अंतरिम लाभांश अदायगी पर सरकार को 90 करोड. रुपये का लाभांश कर भी अदा करेगा ।
सेल ने 2007.08 में अपने शेयरधारकों को कंपनी की चुकता इक्विटी पंूजी का 37 प्रतिशत की दर से कुल 1,528-25 करोड़ रुपये का लाभांश अदा किया था। यह 1973 में कंपनी की स्थापना से लेकर अबतक का सेल द्वारा अदा किया गया सर्वाधिक लाभांश था ।
सेल ने अपनी स्थापना से लेकर अबतक अपने शेयरधारकों को कुल 6,501करोड़ रुपये का लाभांश अदा कर लिया है, जिसमें से 5]610 करोड़ रुपये सरकार को अदा किया गया है । वर्ष2004-05 से, कंपनी ने सरकार को 4,750 करोड़ रुपये का लाभांश अदा कर लिया है।
सेल ने अप्रैल 2004 से दिसंबर 2008 की अवधि में राष्ट्रीय राजकोष (उत्पाद एवं सीमा शुल्क,निगमित कर, लाभांश, लाभांश कर, इत्यादि) में लगभग 50,099 करोड़ रुपये का योगदान किया है, जिसमें राज्यों को दी गयी 7,773 करोड़ रुपये की राशि शामिल है । यह राशि विगत 25वर्षों के दौरान (2003.04 तक) अदा की गयी राशि से अधिक है। वर्ष 1978.79 से कर, शुल्क,इत्यादि की कुल 99,068 करोड़ रुपये की अदायगीे हुई है।