केन्द्रीय सार्वजानिक उपक्रम महारत्न सेल ने केरल में संयुक्त उद्यम से एक टाइटेनीअम परियोजना को स्थापित करने के लिए राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में केरल सरकार के राज्य सार्वजनिक उपक्रमों, केरल राज्य औद्योगिक विकास कार्पोरेशन (केएसआईडीसी) एवं केरल खनिज और धातु लिमिटेड (केएमएमएल) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षार आज किया. केरल के मुख्यमंत्री श्री ओमान चंडी, केरल के उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री पी.के.कुन्हालिकुट्टी, भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय में विशेष सचिव एवं वित्तीय सलाहकार श्री ई.के. भारत भूषण और सेल अध्यक्ष श्री सी. एस. वर्मा की उपस्थिति में समझौते पर किया गया.
इस समझौते के जरिये सेल, केएसआईडीसी एवं केएमएमएल द्वारा केरल में टाइटेनीअम परियोजना को संयुक्त उद्यम द्वारा विभिन्न चरणों में स्थापित करने की संभावनाओं को तलाश किया जायेगा. शुरुआती चरण में केएमएमएल द्वारा टाइटेनीअम टेट्राक्लोराइड की आपूर्ति पर आधारित टाइटेनीअम स्पाँज एवं धातु संयंत्र की स्थापना पर विचार किया जाएगा. इसके बाद के चरणों में, परियोजना की लंबी अवधि की उपायदेयता सुनिश्चित करने के लिए मूल्य श्रृंखला के दोनों सिरों पर विस्तार की संभावनाओं पर विचार होगा.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री ओमान चंडी ने कहा, “ यह परियोजना इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में बड़ी भूमिका अदा करेगी और केरल के आर्थिक विकास को और तेज गति प्रदान करने में मदद भी पहुंचायेगी. उन्होंने राज्य सरकार और सेल आधिकारियों से परियोजना गतिविधियों को जल्द शुरू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया. उन्होंने सेल की क्षमता और कुशलता पर अपना भरोसा जताया और केरल में सेल के अनुकरणीय कार्य की प्रशंसा की.”
सेल ने टाइटेनीअम परियोजना के एक संयुक्त उद्यम को स्थापित करने के लिए, केरल राज्य औद्योगिक विकास कार्पोरेशन एवं केरल खनिज और धातु लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षार किया नई दिल्ली, 4 अप्रैल, 2013 नई दिल्ली : केन्द्रीय सार्वजानिक उपक्रम महारत्न सेल ने केरल में संयुक्त उद्यम से एक टाइटेनीअम परियोजना को स्थापित करने के लिए राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम में केरल सरकार के राज्य सार्वजनिक उपक्रमों, केरल राज्य औद्योगिक विकास कार्पोरेशन (केएसआईडीसी) एवं केरल खनिज और धातु लिमिटेड (केएमएमएल) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षार आज किया. केरल के मुख्यमंत्री श्री ओमान चंडी, केरल के उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री पी.के.कुन्हालिकुट्टी, भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय में विशेष सचिव एवं वित्तीय सलाहकार श्री ई.के. भारत भूषण और सेल अध्यक्ष श्री सी. एस. वर्मा की उपस्थिति में समझौते पर किया गया. इस समझौते के जरिये सेल, केएसआईडीसी एवं केएमएमएल द्वारा केरल में टाइटेनीअम परियोजना को संयुक्त उद्यम द्वारा विभिन्न चरणों में स्थापित करने की संभावनाओं को तलाश किया जायेगा. शुरुआती चरण में केएमएमएल द्वारा टाइटेनीअम टेट्राक्लोराइड की आपूर्ति पर आधारित टाइटेनीअम स्पाँज एवं धातु संयंत्र की स्थापना पर विचार किया जाएगा. इसके बाद के चरणों में, परियोजना की लंबी अवधि की उपायदेयता सुनिश्चित करने के लिए मूल्य श्रृंखला के दोनों सिरों पर विस्तार की संभावनाओं पर विचार होगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री ओमान चंडी ने कहा, “ यह परियोजना इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में बड़ी भूमिका अदा करेगी और केरल के आर्थिक विकास को और तेज गति प्रदान करने में मदद भी पहुंचायेगी. उन्होंने राज्य सरकार और सेल आधिकारियों से परियोजना गतिविधियों को जल्द शुरू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया. उन्होंने सेल की क्षमता और कुशलता पर अपना भरोसा जताया और केरल में सेल के अनुकरणीय कार्य की प्रशंसा की.” सेल अध्यक्ष श्री सी. एस. वर्मा ने अपने संबोधन में कहा. “केरल सरकार और सेल का दीर्घकालीन संबंध है. उन्होंने आगे कहा कि सेल लगातार अपने कौशल के क्षेत्रों में नए व्यापार अवसरों की ओर ध्यान केंद्रित किये हुए है. इस समझौते पर हस्ताक्षर, इसी दिशा में एक और कदम है. उन्होंने कहा कि कंपनी समर्पित अधिकारियों की एक टीम का गठन करेगी और इस परियोजना से सम्बन्धित विभिन्न क्रियाकलापों को समय से पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेगें.
यह केरल में दूसरी प्रमुख टाइटेनीअम परियोजना होगी. देश का पहला टाइटेनीअम स्पाँज संयंत्र केरल में केएमएमएल के चावरा काम्प्लेक्स में वर्ष 2011 में स्थापित किया गया. यह संयंत्र केएमएमएल, विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर और रक्षा धातुविज्ञान अनुसंधान प्रयोगशाला की संयुंक्त परियोजना है.
फोटो कैप्शन :
केरल में समझौता ज्ञापन समारोह का दृश्य