नई दिल्ली : श्री अनिल कुमार चौधरी (50) ने महारत्न स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) के निदेशक (वित्त) का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले वे सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) थे।
दिल्ली विश्वविद्यालय से कॉमर्स में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद श्री चौधरी वर्ष 1984 में सेल के निगमित कार्यालय, नई दिल्ली में जूनियर मैनेजर (वित्त एवं लेखा) के पद पर नियुक्त हुए और इस साल के शुरुआत में बोकारो में कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) के पद पर पदोन्नत हुए। सेल निगमित कार्यालय में अपने लंबे सेवाकाल के दौरान श्री चौधरी ने कोषागार और बैंकिंग प्रचालन, विदेशी विनिमय प्रबंधन, पूँजी बजटिंग, लागत और प्रचालन बजट, वित्तीय मंजूरी और केंद्रीयकृत ग्रेच्युटी तथा सेवानिवृत्ति निधियों के प्रशासन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड वर्क्स एकाउन्टेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीडबल्यूएआई) और इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) के एसोशिएट मेम्बर श्री चौधरी फ़ैकल्टी ऑफ लॉं स्टडीज़ के पुराछात्र हैं, जहां से उन्होंने विधि स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के फ़ैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ (एफ़एमएस) से पर्सोनल एवं बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हासिल किया। श्री चौधरी ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय और वाणिज्यिक कार्यक्रमों भाग में लिया है तथा प्रतिष्ठित संस्थानों में वित्त और प्रबंधन पढ़ाते हैं।