श्री पंकज कुमार बजाज ने 1 नवम्बर से दुर्गापुर इस्पात कारखाने के प्रबंध निदेशक पद का कार्यभार सम्भाल लिया है। इससे पूर्व वे सेल निगमित कार्यालय में कार्यकारी निदेशक, परिचालन और विशेष इस्पात के इंचार्ज थे। श्री बजाज ने दुर्गापुर इस्पात कारखाने के इस्पात भवन में आयोजित एक समारोह में 31 अक्टूबर को प्रबंध निदेशक पद का कार्यभाल श्री वी. श्यामसुन्दर से लिया।
राजस्थान विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में धातुकर्म में इंजीनियरी की उपाधि प्राप्त, श्री बजाज ने सेल में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। 1974 में राउरकेला इस्पात कारखाने में नौकरी शुरू करने के बाद उन्होंने उत्पादन आयोजन और नियंत्रण, परियोजना और आधुनिकीकरण आदि विभागों में कार्य किया। 1992 में श्री बजाज अध्यक्ष के सहायक महाप्रबंधक इंचार्ज के पद पर आसीन हुए। 2001 में वे महाप्रबंधक बनाये गए तथा उन्होंने विपणन और आयोजन का काम सम्भाला। बाद में वे महाप्रबंधक इंचार्ज, सेवाएं और कार्यपालक निदेशक बने। श्री बजाज एक बार फिर निगमित कार्यालय वापस आये और अध्यक्ष के सचिवालय में कार्य किया। इसके बाद उन्हें कार्यकारी निदेशक परिचालन तथा विशेष इस्पात का इंचार्ज बनाया गया।
श्री बजाज अपने आयोजन व समन्वयन कौशल के लिये जाने जाते हैं। परिचालन में कार्यकुशलता लाने और मूल्य सवंर्धित विशेष इस्पात पर बल संबंधी उनके प्रयासों के कारण आज सेल विशेष इस्पात के उत्पादन में वृद्धि तथा प्रतियोगी बाजार में मंदी के इस दौर में बिक्री से शुद्ध आय कमाने में सफल हुआ है। श्री बजाज की एक विशेषता टीम-भावना से काम करने का उनका गुण है। उनकी पैनी नजर आने वाली सम्भावनाओं की पहचान कर समय पर उपाय करने में हमेशा सहायक हुई है। उनका हर कदम उत्कृष्टता तथा सामाजिक दायित्व व कार्यों का उच्च स्तर बनाये रखने की ओर बढ़ता है।