नई दिल्ली: श्री चन्द्र शेखर वर्मा, 51, ने आज स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष कार्यालय का कार्यभार सम्भाल लिया है। इस कार्य दायित्व से पहले, श्री वर्मा, ऊर्जा -संबंधित/बुनियादी क्षेत्र में भारत के सबसे बडे़ इंजीनियरी एवं विनिर्माता उद्यम - भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के निदेशक (वित्त) थे।
श्री वर्मा के बुद्धिमतापूर्ण वित्तीय प्रबंधन एवं दुर्लभ संसाधनों के सामरिक संवितरण से बीएचईएल की प्रतिद्वंद्वी स्थिति सशक्त हुई है। बीएचईएल में सितम्बर 2005 से निदेशक (वित्त) के रूप में, श्री वर्मा को विभिन्न राजकीय बिजली उत्पादन कंपनियों के साथ कंपनी के संयुक्त उद्यम पहल को भी आगे बढ़ाने का श्रेय जाता है । उनके प्रयासों से तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के साथ चार ऐसे समझौतों पर हस्तक्षर किये गये, जिनसे बीएचईएल के 7 सुपरक्रिटिकल थर्मल विद्युत संयंत्रों का विक्रय करने में मदद मिलेगी । उन्होंने एल्स्टाॅम, सीमेंस, जीई एवं शेफील्ड्स फोर्जमास्टर्स के साथ बीएचईएल के विभिन्न टेक्नोलाॅजी समझौतों को अंतिम रूप देने में भी प्रमुख भूमिका अदा की है ।
लगभग 29 वर्ष के सेवाकाल में, श्री वर्मा ने एक वित्तीय संस्थान में लगभग 9 वर्ष के काार्य अनुभव के अलावा, आईटीआई लिमिटेड के निदेशक (वित्त), इण्डियन रेलवे फाइनेंस काॅरपोरेशन के गु्रप महाप्रबंधक और दिल्ली स्टाॅक एक्सचेंज (डीएसई) के महाप्रबंधक के रूप में भी अनुभव रहा है ।
इंस्टीट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरीज़ आॅफ इण्डिया (एफसीएस) और इंस्टीट्यूट ऑफ़ काॅस्ट एंड वक्र्स अकाउंटंेट्स ऑफ़ इण्डिया (एफआईसीडब्ल्यूए) के फेलो मेम्बर, श्री वर्मा बिजनेस एडमिनिस्टेशन में मास्टर्स डिग्री एवं लाॅ एंड लेजिस्लेचर्स में बैचलर्स डिग्री के साथ एक काॅमर्स पोस्ट-ग्रेजुएट हैं। उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान, वर्ष 2008-09 के बुनियादी क्षेत्र में सीएनबीसी-टीवी18 के ‘सर्वश्रेष्ठ प्रमुख वित्त अधिकारी‘ और 2008 के ‘सर्वश्रेष्ठ व्यवसायविद् हेतु ‘टाॅप रैंकर्स एक्सीलैंस अवार्ड‘ सहित अनेक पुरस्कार प्राप्त किये। बीएचईएल में उनके सेवाकाल के दौरान, कंपनी ने ‘सर्वश्रेष्ठ लागत प्रबंधन प्रविधियों में उत्कृष्टता‘ हेतु आईसीडब्ल्यूएआई नेशनल अवार्ड‘ के तहत प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
भारत सरकार द्वारा हाल ही में ‘महारत्न‘ के रूप में घोषित, सेल वर्तमान रूप से दो चरणों में अपनी इक्विटी का 10 प्रतिशत विनिवेश करने की तैयारी कर रहा है और अपने कारखानों एवं खानों में 60,000 करोड़ रुपये की आधुनिकीकरण एवं विस्तारीकरण योजना कार्यान्वित कर रहा है। श्री वर्मा के नेतृत्व और उनके व्यापक ज्ञान एवं अनुभव की मदद से, सेल सफलता के नए शिखर छूने के लिए कृतसंकल्प है ।