नई दिल्ली: श्री शुमन मुखर्जी ने 23 दिसम्बर, 2010 से स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) के निदेशक मंडल में निदेशक (वाणिज्यिक) का कार्यभार सम्भाल लिया है।
सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) स्नातक और चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा श्री मुखर्जी इस्पात के विपणन में गहन अनुभव प्राप्त हैं और उन्होंने सेल में अपने 33 साल से अधिक की सेवाकाल के दौरान अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वे उस कोर ग्रुप के भी सदस्य रहे, जिसने सेल की निगमित योजना 2012 तैयार की है। वर्तमान पद से पहले श्री मुखर्जी सेल के कोलकाता स्थित विपणन मुख्यालय में कार्यपालक निदेशक (विपणन-फ्लैट प्रोडक्ट्स) के पद पर थे। इससे पहले श्री मुखर्जी ने उत्तरी क्षेत्र के साथ-साथ पश्चिमी क्षेत्र के भी क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में कार्य किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रभाग के महाप्रबंधक के पद पर रहते हुए, सेल के निर्यात का भी प्रबंधन किया ।
श्री मुखर्जी ने ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इकनामिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (ओईसीडी) स्टील कमेटी कॉन्फ्रेंस में तीन बार पेरिस में इस्पात मंत्रालय एवं सेल की ओर से भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया ।