नई दिल्ली
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) को नेशनल अवार्ड फॉर एक्सिलेन्स इन कॉस्ट मैनेजमेंट (राष्ट्रीय लागत प्रबंधन उत्कृष्टता पुरस्कार) के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सेल को यह पुरस्कार द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा बड़े सार्वजनिक उत्पादक वर्ग में प्रदान किया गया है। सेल अध्यक्ष श्री अनिल कुमार चौधरी ने यह पुरस्कार को माननीय केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से नई दिल्ली में 16 अक्टूबर, 2018 को आयोजित 15वें नेशनल अवार्ड फॉर एक्सिलेन्स इन कॉस्ट मैनेजमेंट – 2107 के दौरान ग्रहण किया। सेल आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में अपने उत्पादन और वित्तीय निष्पादन को बेहतर करने की दिशा में लगातार सर्वोत्तम लागत प्रबंधन प्रक्रियाओं का पालन कर रहा है। इस पुरस्कार के निर्णायक मण्डल में ख्यातिनाम व्यक्तिव शामिल थे।