डीडी नेशनल पर “आज सवेरे” कार्यक्रम में, 27 अक्तूबर, 2015 को सुबह 8:00 से 8:30 बजे तक “सतर्क भारत, सशक्त भारत” नामक एक 30 मिनट की डाक्यूमेंटरी प्रसारित की जायेगी। यह डाक्यूमेंटरी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) में सुशासन की गतिविधियों की झलक दिखाती है। यह केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा आयोजित की जा रही, सतर्कता जागरूकता सप्ताह की गतिविधियों का ही एक हिस्सा है।इस वर्ष केंद्रीय सतर्कता आयोग 26 से 31 अक्तूबर, 2015 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन कर रहा है।यह डाक्यूमेंटरी, सेल की सतर्कता गतिविधियों की सुव्यवस्थित प्रणाली को प्रमुखता से सामने रखती है। उल्लेखनीय है कि सेल, भारत में अग्रणी इस्पात उत्पादक है। सतर्कता की ये कार्य-प्रणालियाँ सुशासन को बढ़ावा देती हैं और अधिकतम पारदर्शिता तथा निष्पक्षता को हासिल करने का लक्ष्य सुनिश्चित करती हैं।
नई दिल्ली