नई दिल्ली - केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा ने स्टील अथॉरिटी आॅफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) की ओर से प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह को कल रु425.36 करोड़ का चेक प्रदान किया, जो वर्ष 2010-11 के लिए भारत सरकार को 12 प्रतिशत लाभांश अदायगी है। इस अवसर पर इस्पात सचिव श्री पी. के. मिश्रा, सेल अध्यक्ष श्री सी. एस. वर्मा और सेल निदेशक (वित्त) श्री शैलेश भट्टाचार्य उपस्थित थे। भारत सरकार के पास सेल की कुल रु4,130.40 करोड़ की चुकता इक्विटी पूंजी के 85.82 प्रतिशत शेयर हैं।
लाभांश कर के रूप में रु80.74 करोड़ की अदायगी के साथ, भारत सरकार को कुल अदायगी रु506.10 करोड़ हुई है। उपरोक्त के अलावा, सेल द्वारा वर्ष 2010-11 के प्रथम नौ महीनों में राष्ट्रªीय राजकोष (उत्पाद एवं सीमा शुल्क, निगमित कर, बिक्री कर, रॉयल्टी इत्यादि) में रु7,737 करोड़ का कुल योगदान किया गया।
सेल के निदेशक मंडल द्वारा वर्ष 2011-12 की प्रथम तिमाही के दौरान वित्तीय परिणामों को मंजूर करते समय वर्ष 2010-11 के लिए अंतिम लाभांश की सिफारिश की जायेगी। सितम्बर 2011 में शेयरधारकों की मंजूरी प्राप्त करने के बाद सरकार एवं कंपनी के अन्य शेयरधारकों को अंतिम लाभांश अदा किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि अपनी स्थापना से अब तक सेल ने रु8,896 करोड़ का कुल लाभांश अदा किया है, जो कपनी की कुल चुकता पूंजी का 216 प्रतिशत के बराबर है। इसमें से भारत सरकार को रु7,666 करोड़ अदा किये गये, जो रु1,262 करोड़ के लाभांश कर के अलावा है। स्मरण रहे कि इस्पात के दामों पर दबाव एवं कच्चे माल, खास तौर से आयातित कोकिंग कोयले की लागत में भारी वृद्धि के बावजूद, सेल ने अप्रैल-दिसम्बर 2010 के दौरान रु33,905 करोड़ का कारोबार (विगत वर्ष की इसी अवधि के विक्रय की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक) और रु3,374.13 करोड़ का कर-पश्चात लाभ अर्जित किया। 31 दिसम्बर 2010 को कंपनी का निवल मूल्य रु36,115 करोड़ है ।