नई दिल्ली � केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा ने माननीय प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह को आज लाभांश चेक प्रदान किया। इस अवसर पर इस्पात सचिव, भारत सरकार श्री डी. आर. एस. चौधरी और स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष श्री सी. एस. वर्मा उपस्थिति थे।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) ने भारत सरकार को रुपया 425.36 करोड़ का अंतरिम लाभांश अदा किया है। सेल ने वर्ष 2011-12 के लिए कुल जमा पूंजी पर 12 प्रतिशत लाभांश अदायगी के साथ कुल अंतरिम लाभांश 495.65 करोड़ अदा किया है। सेल के निदेशक मंडल द्वारा मई 2012 की समाप्ति पर वर्ष 2011-12 के वित्तीय परिणामों को मंजूर करते समय वर्ष 2011-12 के लिए अंतिम लाभांश की सिफारिश की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि अपनी स्थापना से अब तक सेल ने रु9,392 करोड़ का कुल लाभांश अदा किया है, जो कपनी की कुल चुकता पूंजी के 228 प्रतिशत के बराबर है। इसमें से भारत सरकार को रु8,092 करोड़ अदा किये गये, जो रु 1,342 करोड़ के लाभांश कर के अलावा है। सेल की करीब रुपया 72000 करोड़ की लागत का वृहत आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण योजना क्रियान्वयन के उन्नत चरण में है। इससे तप्त धातु की मौजूदा 146 लाख टन प्रति वर्ष की क्षमता बढ़कर 234 लाख टन प्रतिवर्ष हो जाएगी। हाल ही में करीब रुपया 56000 करोड़ मूल्य ऑर्डर जारी किए जा चुके हैं और करीब 35000 करोड़ रुपए का व्यय किया जा चुका है। सेलम इस्पात संयंत्र में 180000 टन प्रति वर्ष स्टेनलेस स्टील उत्पादन की नई सुविधा ने कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है।
केन्द्रीय इस्पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा ने माननीय प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह को लाभांश चेक प्रदान करते हुये। इस अवसर पर उपस्थित हैं इस्पात सचिव, भारत सरकार श्री डी. आर. एस. चौधरी (बाएँ से दूसरे), स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष श्री सी. एस. वर्मा (दायें से दूसरे), अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार, इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार श्री एस. मचेन्द्रनाथन (एकदम बाएँ) और सेल के निदेशक (तकनीकी) श्री एस.एस. मोहंती।