माननीय केन्दीय इस्पात मंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने स्टील अथाॅरिटी आॅफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) की ओर से वित्त वर्ष 09 के अंतिम लाभांश के रूप में भारत सरकार के लिए 460.81 करोड़ रुपयंे का लाभांश चैक आज प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह को सौंपा। इस अवसर पर इस्पात सचिव श्री पी. के. रस्तोगी और सेल अध्यक्ष श्री एस.के. रूॅंगटा उपस्थित थे।
वित्त वर्ष 09 के लिए शेयर धारकों को सेल द्वारा अदा किया गया कुल लाभांश 1073.9 करोड़ रुपये, कंपनी की चुकता इक्विटी पूंजी 4130.4 करोड़ रुपये के 26 प्रतिशत के बराबर है। सेल की चुकता इक्विटी पूंजी का 85.82 प्रतिशत भारत सरकार के पास है।
सेल ने फरवरी 2009 में चुकता इक्विटी पूंजी पर 13 प्रतिशत की दर से 536.95 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश अदा किया था। जिसमें से भारत सरकार को 460.81 करोड़ रुपये अदा किया गया। वित्त वर्ष 09 के लिए लाभांश पर भारत सरकार का शेयर 921.62 करोड़ रुपये का है, जो 181 करोड़ रुपये के लाभंाश वितरण कर के अतिरिक्त है।
सेल 2004-05 से अपने शेयरधारकों को नियमित रूप से लाभांश अदा कर रहा है। पिछले तीन सालों में सेल ने कुल 3883 करोड़ रुपये का लाभांश अदा किया गया है जो चुकता इक्विटी पूंजी का लगभग 94 प्रतिशत है। इसमें से भारत सरकार को 3332 करोड़ रुपये का लाभांश अदा किया गया, जो 638 करोड़ रुपये के लाभांश कर के अतिरिक्त था।
वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान सेल ने राष्ट्रीय राजकोष (उत्पादन एवं सीमा शुल्क, निगमित कर, लाभांश, लाभांश कर इत्यादि के रूप में) कों 12395 करोड रुपये का योगदान किया है।
वित्त वर्ष 2008-09 की दूसरी तिमाही से वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण इस्पात उद्योग के प्रतिकूल रूप से प्रभावित होने के बावजूद सेल ने अभी तक का 48681 करोड़ रुपये का उच्चतम कारोबार दर्ज किया है। जिसमें वित्त वर्ष 2008-09 के लिए करपूर्व लाभ 9403 करोड़ रुपये और कर-पश्चात लाभ 6175 करोड़ रुपये रहा। सेल का नेट वर्थ 31 मार्च 2009 को 27984 करोड़ रुपये है।