भारत में सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी, अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) को कल इण्डिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक समारोह में 11वें एनसीपीईडीपी-शैल हेलेन क्यलर अवार्ड से सम्मानित किया गया। सेल के निदेशक (कार्मिक) श्री जी. ओझा ने यह अवार्ड माननीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री कपिल सिब्बल से इण्डियन एक्सप्रेस के संपादक श्री शेखर गुप्ता की उपस्थिति में प्राप्त किया। सेल को यह अवार्ड रोल माडल-संगठन वर्ग मे विकलांग व्यक्तियों को रोजगार के अवसर बढ़ाने के प्रति वचनबद्वता के लिए दिया गया। अन्य बातों के अलावा सेल को एक ऐसे जिम्मेदार निगमित सदस्य के रूप में मान्यता मिली है जो विकलांगों को आवश्यक बुनियादी सुविधायें एवं उपकरण मुहैया करता रहा है ताकि वे जीविका उर्पाजन में समर्थ हो कर आत्मनिर्भर बन सकें ।
सन 1999 से शुरू, नेशनल सेंटर फॉर प्रोमोशन आॅफ एम्प्लायमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपुल (एनसीपीईडीपी)-शैल हेलेन क्यलर अवाड्र्स के अंतर्गत ऐसे लोगों और संगठनों को मान्यता दी जाती है जिन्होंने एक निर्बाध, भेदभाव रहित एवं सम्पूर्ण भारत के निर्माण की दिशा में कार्य किया है ।
इस अवार्ड में सेल द्वारा मानसिक/शारीरिक तौर पर विकलांग बच्चों के शिक्षण एवं प्रशिक्षण के लिए स्थापित शिक्षण केन्द्रों को भी मान्यता दी गई है। सेल द्वारा इस क्षेत्र में कार्य कर रहे गैर- सरकारी संगठनों को मदद पहुंचाने के लिए भवन, विशेष प्रशिक्षण उपकरण एवं चिकित्सीय सहायता को सराहा गया है । वर्तमान रूप से, सेल अनेक विशेष स्कूलों को मदद पहुंचाता है । कंपनी नियमित रूप से अध्यापक प्रशिक्षण ब्लाॅक्स की स्थापना, विकलांग बच्चों के लिए सम्पूर्ण साजो सामान से युक्त बसों की व्यवस्था, स्कूल बिल्डिंग एवं क्लिनिक्स का निर्माण, कुष्ठ रोगियों के घरों की मरम्मत एवं सुधार तथा साफ सफाई की व्यवस्था की स्थापना जैसे कल्याणकारी कार्यों के लिए वित्तीय सहायता/प्रायोजन करता है ।
सेल का मूल मंत्र ”लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास“ कंपनी के समस्त क्रियाकलापों में परिलक्षित होता है ।
सेल ने सीएसआर के क्षेत्र में अपने प्रयासों के लिए अनेक पुरस्कार प्राप्त किये । इनमें शामिल कुछ हैं: बिजनेस वल्र्ड-फिक्की-एसईडीएफ कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी अवार्ड 2006, फिक्की अवार्ड फॉर रूरल एंड कम्युनिटी डेवलेपमेंट इनिशिएटिव्स 2006-07 तथा अन्य कई पुरस्कार ।