नई दिल्ली, 11 जून, 2015: इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव श्री राकेश सिंह (आईएएस) ने आज 11 जून (पूर्वाह्न) को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया। श्री सिंह पंजाब कैडर के 1978 बैच के अधिकारी हैं।
श्री सिंह के पास पंजाब राज्य में मुख्य कार्यपालक के रूप में करीब 13 वर्षों तक सार्वजनिक उपक्रम के प्रबंधन का अनुभव है। उन्होंने बैंकों, बीमा कंपनियों और वित्तीय संस्थाओं के निदेशक मंडलों में भी अपनी सेवाएं दी हैं। वे मौजूदा समय में इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव हैं और उच्चतम स्तर पर नीति निर्माण में शामिल हैं।
श्री सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक और इतिहास में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की है। इन्होंने मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से भी आर्थिक और सामाजिक विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि ग्रहण की है।